मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने की सलाह दे रहे दिग्गज एक्सपर्ट्स, आज 3% चढ़ा शेयर
- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 3 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 3.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1249.10 पर बंद हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 3 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 3.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1249.10 पर बंद हुआ है। दिन में कंपनी के शेयर 1254.50 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। अब मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।
क्या टारगेट प्राइस दे रहे हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है। पहले यह रेटिंग न्यूट्रल थी। इसके साथ ब्रोकरेज हाउस ने 1300 रुपये से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। बता दें, आज यानी शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर्स रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रति शेयर कमाई बढ़ रहा है। वहीं, कंपनी अपना सीएजीआर को 15 प्रतिशत से 16 प्रतिशत करने की कोशिश में हैं। यह लक्ष्य कंपनी ने 2025 से 2027 के लिए रखा है। बता दें, ब्रोकरेज हाउस के बुलिश होने के पीछे की तीन वजहें हैं। पहली कमाई बढ़ने की संभावना, दूसरा जियो की लिस्टिंग और न्यू एनर्जी का शुरू होना।
इस ब्रोकरेज ने दिया है बाय टैग
इससे पहले ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने कंपनी के शेयरों को ‘बाय’ टैग दिया था। ब्रोकरेज हाउस ने 1400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया था। बता दें, सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार 38 एनालिस्ट इस स्टॉक को कवर कर रहे हैं। जिसमें से 35 ने खरीदने की बात कही हैं। वहीं, 3 ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बेचने की सलाह भी दी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)