farmers are angry due to fall in onion prices before Holi होली से पहले प्याज की कीमतों में गिरावट से उबले किसान, रोक दी थी नीलामी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़farmers are angry due to fall in onion prices before Holi

होली से पहले प्याज की कीमतों में गिरावट से उबले किसान, रोक दी थी नीलामी

  • होली से पहले प्याज की औसत कीमतों में 300 से 500 रुपये की गिरावट आई है। गिरावट के विरोध के एक दिन बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव APMC (कृषि उत्पादन विपणन समिति) में प्याज की नीलामी शुरू हो गई।

Drigraj Madheshia पीटीआईTue, 11 March 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
होली से पहले प्याज की कीमतों में गिरावट से उबले किसान, रोक दी थी नीलामी

प्याज की कीमतों में गिरावट के विरोध के एक दिन बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव APMC (कृषि उत्पादन विपणन समिति) में प्याज की नीलामी शुरू हो गई। सोमवार को किसानों ने कुछ समय के लिए नीलामी रोक दी थी और प्याज की कीमतों में गिरावट के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया था। होली से पहले प्याज की औसत कीमतों में 300 से 500 रुपये की गिरावट आई है

20% निर्यात शुल्क को हटाने की मांग

विरोध करने वाले किसानों ने सोमवार को प्याज पर लगाए गए 20% निर्यात शुल्क को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि इस शुल्क की वजह से लासलगांव APMC में प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। लासलगांव APMC एशिया का सबसे बड़ा प्याज का थोक बाजार है। सोमवार को करीब 15 किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्याज की कीमतों में गिरावट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए नीलामी को रोक दिया।

ये भी पढ़ें:खाने के साथ खा रहे कच्ची प्याज तो जान लें नुकसान,घेर सकती हैं ये परेशानियां

प्याज की कीमतों में गिरावट के विरोध के एक दिन बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव APMC (कृषि उत्पादन विपणन समिति) में प्याज की नीलामी शुरू हो गई। सोमवार को किसानों ने कुछ समय के लिए नीलामी रोक दी थी और प्याज की कीमतों में गिरावट के खिलाफ पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया था। होली से पहले प्याज की औसत कीमतों में 300 से 500 रुपये की गिरावट आई है

20% निर्यात शुल्क को हटाने की मांग

विरोध करने वाले किसानों ने सोमवार को प्याज पर लगाए गए 20% निर्यात शुल्क को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि इस शुल्क की वजह से लासलगांव APMC में प्याज की कीमतों में गिरावट आई है। लासलगांव APMC एशिया का सबसे बड़ा प्याज का थोक बाजार है। सोमवार को करीब 15 किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्याज की कीमतों में गिरावट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए नीलामी को रोक दिया।

|#+|

300 से 500 रुपये की गिरावट

एक विरोध करने वाले किसान ने कहा, "लाल प्याज और गर्मी की फसल वाले प्याज दोनों की औसत कीमतों में 300 से 500 रुपये की गिरावट आई है। प्याज पर लगाए गए 20% निर्यात शुल्क को हटाया जाना चाहिए।"

APMC के एक सूत्र ने बताया कि सोमवार को नीलामी के लिए बाजार में 11,500 क्विंटल प्याज लाया गया था। गर्मी की फसल वाले प्याज की कीमतें न्यूनतम 1,000 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 2,201 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 1,800 रुपये प्रति क्विंटल थीं। वहीं, लाल प्याज की कीमतें न्यूनतम 800 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 2,005 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 1,700 रुपये प्रति क्विंटल थीं।

पांच दिन पहले 2,300 रुपये था भाव

सूत्र ने कहा, "ये कीमतें सिर्फ पांच दिन पहले 2,250 से 2,300 रुपये प्रति क्विंटल थीं। इसी वजह से किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।"

बाद में, राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने किसानों को आश्वासन दिया कि येवला (नासिक जिले में) के विधायक छगन भुजबल विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। इसके बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया। विरोध को शांत करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

मंगलवार को APMC में नियमित नीलामी शुरू हो गई। सुबह APMC में 500 वाहनों में करीब 13,000 क्विंटल प्याज लाया गया। गर्मी की फसल वाले प्याज की नीलामी शुरू होने पर कीमतें न्यूनतम 600 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 1,951 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 1,600 रुपये प्रति क्विंटल थीं। सूत्र ने बताया कि लाल प्याज की नीलामी अभी शुरू नहीं हुई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।