Force Motors share price jumps 7 percent after getting work from indian forces इंडियन फोर्स से कंपनी को मिला बड़ा काम, शेयरों को लगे पंख, 7% उछला भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Force Motors share price jumps 7 percent after getting work from indian forces

इंडियन फोर्स से कंपनी को मिला बड़ा काम, शेयरों को लगे पंख, 7% उछला भाव

  • Force Motors : फोर्स मोटर्स के शेयरों की कीमतों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों मे इस तेजी के पीछ के वजह इंडियन डिफेंस फोर्स से मिला काम है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन फोर्स से कंपनी को मिला बड़ा काम, शेयरों को लगे पंख, 7% उछला भाव

Force Motors : फोर्स मोटर्स के शेयरों की कीमतों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों मे इस तेजी के पीछ के वजह इंडियन डिफेंस फोर्ससे मिला काम है। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने सेना (इंडियन डिफेंस फोर्स) के साथ 2978 गाड़ियां देने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस खबर ने निवेशकों की उम्मीदों को पंख लगा दिया है।

बीएसई में आज यानी शुक्रवार को फोर्स मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ 9150 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में स्टॉक का भाव 7.4 प्रतिशत की तेजी के बाद 9444.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 12 बजे के करीब स्टॉक 9048 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हो गया है ऐलान

क्या है वर्क ऑर्डर डीटेल्स

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि इंडियन डिफेंस फोर्स से 2978 फोर्स गुरखा लाइट व्हीकल्स का काम मिला है। यह ऑर्डर कई प्रक्रिया में पूरा होगा। हालांकि, इसका टाइमलाइन 3 साल का तय किया है।

1 महीने में 35% चढ़ा भाव

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल में फोर्स के शेयरों का भाव 24 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 5.29 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 10,272.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 6128.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,543.35 करोड़ रुपये का है।

2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया है। 2023 में कंपनी ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, फोर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।