RVNL, IRFC सहित रेलवे कंपनियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने ₹18658 करोड़ रेलवे प्रोजेक्ट का किया ऐलान
- Railway Projects: शुक्रवार को रेलवे को लेकर बड़ी खबर आई है। कैबिनेट मीटिंग में 4 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दे दी गई। ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लिए है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 18,658 करोड़ रुपये है।
Railway Projects: शुक्रवार को रेलवे को लेकर बड़ी खबर आई है। कैबिनेट मीटिंग में 4 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दे दी गई। ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लिए है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 18,658 करोड़ रुपये है। इस नए ऐलान के बाद अब रेल विकास निगम (RVNL Share), आईआरएफसी (IRFC), कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation) जैसी रेलवे सेक्टर की कंपनियों पर नजर बनाए रखने की जरूर है।
शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मौजूदा रेलवे ट्रैक में इस प्रोजेक्ट के जरिए 1247 किलोमीटर के ट्रैक जोड़ा जाएगा। वहीं, 680 किलोमीटर के नेटवर्क को और जोड़ा जाएगा। बता दें, इस नए प्रोजेक्ट का अप्रूवल का फायदा रेलवे कंपनियों को मिलेगा।
1- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share)
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 350.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड ने 32 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, 2 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का भाव 364 प्रतिशत बढ़ा है।
2- कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
शुक्रवार को यह रेलवे स्टॉक 3.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 687.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 24 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 2 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 18 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
3- आईआरएफसी लिमिटेड (IRFC Ltd)
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 124.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 9 प्रतिशत चढ़ा है। इसके बाद भी रेलवे स्टॉक एक साल में 13 प्रतिशत गिरा है। बता दें, 2 साल में आईआरएफसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 348 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।