रक्षा मंत्रालय से इस कंपनी को मिले ताबड़तोड़ ऑर्डर, ₹5800 के पार जाएगा शेयर भाव!
- शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। एक ब्रोकरेज ने तो शेयर के लिए 5800 रुपये से ज्यादा का टारगेट प्राइस दिया है। आइए डिटेल जान लेते हैं।
HAL share price: बीते कुछ समय से रक्षा मंत्रालय ताबड़तोड़ कंपनियों को ऑर्डर दे रहा है। इसी कड़ी में मंत्रालय ने एक बार फिर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर के बीच शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 4294 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। एक ब्रोकरेज ने तो शेयर के लिए 5800 रुपये से ज्यादा का टारगेट प्राइस दिया है। आइए डिटेल जान लेते हैं।
किसने क्या दिया टारगेट प्राइस
एचएएल पर कवरेज वाले 16 एक्सपर्ट्स में से 15 ने शेयर पर खरीद रेटिंग दी है। केवल एक एक्सपर्ट ने बेचने की सिफारिश की है। सीएनबीसी 18 के मुताबिक कुछ ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ULJK फाइनेंशियल सर्विसेज का टारगेट प्राइस ₹5814 रुपये है। निर्मला बांग ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹5509 रुपये, मॉर्गन स्टैनली ने ₹5292, एलारा कैपिटल ₹5160 और ICICI सिक्योरिटी ₹5000 का टारगेट प्राइस दिया है।
रक्षा मंत्रालय ने की डील
केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना और सेना के लिए 156 हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड की खरीद के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ डील की है। इस डील के तहत मंत्रालय ने 62,700 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। कुल 156 हेलीकॉप्टर में से 66 हेलिकाप्टर भारतीय वायु सेना को और 90 की भारतीय सेना को आपूर्ति की जाएंगी।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में प्रशिक्षण और अन्य संबद्ध उपकरण भी शामिल है। पहला कॉन्ट्रैक्ट भारतीय वायु सेना को 66 प्रचंड की आपूर्ति के लिए है और दूसरा भारतीय सेना को 90 प्रचंड की आपूर्ति के लिए है। इन हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति तीसरे वर्ष से शुरू होगी और अगले पांच वर्षों में पूरी हो जाएगी। इससे अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वायु सेवा और सुना की मारक क्षमता बढ़ेगी।