indigo gets 944 crore rupee tax notice from IT Department Indigo को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया 944 करोड़ रुपये का नोटिस, कंपनी ने कहां करेंगे अपील, फैसले से नाखुश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indigo gets 944 crore rupee tax notice from IT Department

Indigo को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया 944 करोड़ रुपये का नोटिस, कंपनी ने कहां करेंगे अपील, फैसले से नाखुश

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) पर 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने इस आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिगो ने जुर्माना आदेश को ‘गलत’ बताते हुए कहा है कि वह इसे चुनौती देगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
Indigo को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया 944 करोड़ रुपये का नोटिस, कंपनी ने कहां करेंगे अपील, फैसले से नाखुश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) पर 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने इस आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंडिगो ने जुर्माना आदेश को ‘गलत’ बताते हुए कहा है कि वह इसे चुनौती देगी। बता दें, यह आदेश देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation Ltd) को शनिवार को मिला।

इंडिगो ने रविवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर प्राधिकरण) की आकलन इकाई ने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 944.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश पारित किया है।

कंपनी ने क्या कुछ कहा है?

एयरलाइन ने कहा कि यह आदेश इस गलत समझ के आधार पर पारित किया गया है कि कंपनी द्वारा आयकर आयुक्त (अपील) (सीआईटी (ए)) के समक्ष धारा 143 (3) के तहत आकलन आदेश के खिलाफ दायर अपील खारिज कर दी गई है, जबकि अभी यह मामला लंबित है और इसपर निर्णय आना है। इंडिगो ने कहा कि उसे पूरा भरोसा है कि आयकर विभाग प्राधिकरण द्वारा पारित यह आदेश कानून के अनुसार नहीं है और त्रुटिपूर्ण है। कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाने का फैसला किया है।

कंपनी ने कहा कि इस आदेश का उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन और अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.32 प्रतिशत की गिरावट के बाद 5113 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुआ था। शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बीते एक महीने में इंडिगो के शेयरों की कीमतों में 11.36 प्रतिशत की तेजी आई है। एक साल में इंडिगो के शेयरों का भाव 44 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते 2 साल में कंपनी ने पोजीशनल निलेशकों को 180 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 34 प्रतिशत की उछाल आई है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।