5 टुकड़ों में बांटा जाएगा यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, 2 बार मिल चुका है बोनस
- Stock Split News: दो बार बोनस शेयर बांट चुकी कंपनी इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अब अपने शेयरों को बांटने का फैसला किया है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी (Info Edge (India) Ltd) के शेयरों का 5 हिस्सों में बांटा जाएगा।

Stock Split News: दो बार बोनस शेयर बांट चुकी कंपनी इंफो एज इंडिया लिमिटेड ने अब अपने शेयरों को बांटने का फैसला किया है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी (Info Edge (India) Ltd) के शेयरों का 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी की तरफ 14 अप्रैल यानी आज रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान हो गया है।
5 टुकड़ो में बंट जाएगा शेयर
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्ल्टि के बाद इंफो एज इंडिया लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को बताया गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 14 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया था। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 7 मई, दिन बुधवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
इससे पहले कंपनी दो बार एक्स-बोनस ट्रेड कर चुकी है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 27 सितंबर 2010 को कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। वहीं, 2012 में कंपनी दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।
लगातार मिल रहा है डिविडेंड
साल 2024 में कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। दोनों बार का मिलाकर कंपनी ने एक शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था। 2023 में भी कंपनी 2 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक बार एक शेयर पर 10 रुपये और एक शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 6544.75 रुपये के लेवल पर थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)