32 रुपये से 220 रुपये के पार नवरत्न कंपनी के शेयर, नए साल के पहले ही दिन शेयरों में तूफानी तेजी
- इरेडा के शेयर बुधवार को BSE में 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 227.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। इरेडा के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आया है। कंपनी के शेयर 13 महीने में 32 रुपये से 220 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

नवरत्न कंपनी इरेडा के शेयरों में नए साल के पहले ही दिन तूफानी तेजी आई है। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 227.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। इरेडा के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आया है। इरेडा के शेयर पिछले 13 महीने में ही 32 रुपये से बढ़कर 220 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इरेडा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 310 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 100.40 रुपये है।
स्वीकृत किए गए लोन में 129% का उछाल
इरेडा (IREDA) के दिसंबर 2024 तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक, स्वीकृत किए गए लोन सालाना आधार पर 129 पर्सेंट बढ़कर 31,087 करोड़ रुपये रहे हैं। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 13,558 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत किए थे। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 41 पर्सेंट बढ़कर 17,236 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 12,220 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तक आउटस्टैंडिंग लोन बुक 69000 करोड़ रुपये थी।
32 रुपये से 220 रुपये के पार पहुंच गए कंपनी के शेयर
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा या IREDA) के शेयर 13 महीने में ही 32 रुपये से बढ़कर 220 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इरेडा का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। इरेडा के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 32 रुपये था। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 227.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में इरेडा के शेयरों में 115 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2024 को 104.65 रुपये पर थे। इरेडा के शेयर 1 जनवरी 2025 को 227.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं।