नवरत्न कंपनी डिविडेंड देने की तैयारी में, क्या इस समय दांव लगाना रहेगा सही? कीमत 200 रुपये से कम
- IRFC Dividend: नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कंपनी (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इस दिन रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग के एजेंडा में इस बार डिविडेंड भी शामिल है।

IRFC Dividend: नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कंपनी (Indian Railway Finance Corporation) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी की बोर्ड मीटिंग इस दिन रहेगी। इस बोर्ड मीटिंग के एजेंडा में इस बार डिविडेंड भी शामिल है। अगर बोर्ड की तरफ से डिविडेंड देने पर सहमति जताई जाती है तो उसके लिए तय रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 होगा। लेकिन सवाल है कि क्या इस समय इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?
क्या सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट?
Fynocrat Technologies के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गोयल कहते हैं, “सरकार की फंडिंग की वजह से 4.5 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। गति शक्ति और मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरीडोर जैसे लार्ज स्केल प्रोजेक्ट्स की वजह से लॉन्ग टर्म के लिए आईआरएफसी अच्छी पोजीशन में है। हालांकि, शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक संघर्ष करता नजर आ सकता है।”
इस साल कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली
गुरुवार को IRFC के शेयर 1.22 प्रतिशत की गिरावट के बाद 117.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान यह नवरत्न स्टॉक 29 प्रतिशत से अधिक गिरा है। इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 10 प्रतिशत से अधिक लुढ़का है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 229.05 रुपये और 52 वीक लो लेवल 108.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 153816.32 करोड़ रुपये का है।
पिछले साल 2 बार कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। IRFC पहली बार अगस्त के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। दूसरी बार नवंबर ट्रेड किया था। योग्य निवेशकों को 2 बार में मिलाकर एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)