सहयोगी कंपनी को मिला सौर ऊर्जा का काम, शेयरों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, निवेशक गदगद
- Stock Market News: सोमवार को जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह काम कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी को मिला है।

JSW Energy Ltd Share Price: जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर आज अपने अबतक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में उछाल जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को मिले काम की वजह से देखने को मिला है। यह जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी है। बता दें, 3 बजे बीएसई में कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 745 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।
52 वीक हाई पर पहुंचा कंपनी का शेयर
बीएसई में कंपनी के शेयर सोमवार को 731.35 रुपये के लेवल पर खुले। कंपनी के शेयर कुछ देर के बाद 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 750 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 256.40 रुपये है। और कंपनी का मार्केट कैप 1,31,082.63 करोड़ रुपये का है।
जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने बताया है कि उन्हें 300 मेगावाट के विंड-सोलर हाइब्रिड पॉवर प्रोजेक्ट का काम मिला है। इस काम के बाद कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 13.6 गीगावाट हो गई है। वहीं, कंपनी को उम्मीद है कि इस साल के अंततक 9.8 गीगावाट इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
2024 में कंपनी ने जुटाया था फंड
जेएसडब्ल्यू ने लिस्टिंग के बाद पहली अप्रैल 2024 में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाया गया था। इस पैसे का उपयोग कंपनी ने लोन चुकान, जेएसडब्ल्यू नियो में निवेश के लिए किया।
1 साल में 185% का दमदार रिटर्न
रेन्यूवेबल एनर्जी का यह स्टॉक पिछले एक साल से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 185 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 82 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक महीने में 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक के पास करीब 8 प्रतिशत हिस्सा है।