कंपनी को मिला ₹2333 करोड़ का काम, शेयर 3% चढ़ा, इसी हफ्ते Ex-Dividend डेट
- Dividend Stock: कलपतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 2333 करोड़ रुपये का नया काम मिला है। जिसका असर शेयरों पर दिखा है। बता दें, कंपनी हर एक शेयर 8 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

Kalpataru Projects Share Price: कलपतरु प्रोजेक्ट्स के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मिला नया प्रोजेक्ट्स है। 25 जून को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उन्हें 2333 करोड़ रुपये का काम नया काम मिला है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
इससे पहले मार्च में कंपनी ने बताया था कि उन्हें 2071 करोड़ रुपये का काम मिला था। कंपनी को यह काम ज्वाइंट वेंचर में मिला था।ॉ
3% चढ़ा शेयर
शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीएसई में कलपतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर 1209 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 3.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 1213.30 रुपये रहा है। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 1369.95 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कलपतरु प्रोजेक्ट्स का 52 वीक लो लेवल 515.50 रुपये का है। कंपनी का मार्केट कैप 19,181.64 करोड़ रुपये का है।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
शेयर बाजार में कंपनी इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी हर शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दे रही है। यानी निवेशकों को 800 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, कंपनी 28 जून को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी जिनका नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें हर शेयर पर 8 रुपये का लाभ मिला है।
शेयर बाजार में गदर मचा रहा है शेयर
बीते एक साल में कलपतरु के शेयरों की कीमतों में 126 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को 87 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। हालांकि, निवेशकों के लिए बीता एक महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 3.7 प्रतिशत टूट गया है।
Trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 40.59 प्रतिशत है। वहीं, म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 40.76 प्रतिशत है। पब्लिक के पास 7 प्रतिशत हिस्सा है।