kotak mahindra bank share price falls today after MD resigns details here पहले RBI का कड़ा फैसला, अब बैंक के बड़े अधिकारी ने दिया इस्ताफा, शेयर धड़ाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kotak mahindra bank share price falls today after MD resigns details here

पहले RBI का कड़ा फैसला, अब बैंक के बड़े अधिकारी ने दिया इस्ताफा, शेयर धड़ाम

  • शेयर बाजार में आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की स्थिति खराब है। बैंक के शेयरों की कीमतों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट सुबह 10 बजे तक देखने को मिली थी। इस गिरावट के पीछे एमडी केवीएस मेनन का इस्तीफा माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 2 May 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on
पहले RBI का कड़ा फैसला, अब बैंक के बड़े अधिकारी ने दिया इस्ताफा, शेयर धड़ाम

Kotak Mahindra Bank Share Price: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार कंपनी के शेयर 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1596 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। बैंक के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मेनन के इस्तीफे को माना जा रहा है।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिन्द्रा बैंक ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया था कि मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मेनन अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। सीएनबीसी-18 की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के लिए 2 लोगों का नाम तय किया है।

ये भी पढ़ें:पहले दिन 100% सब्सक्रिप्शन, 100 रुपये के पार होगी IPO की लिस्टिंग! आज भी है ओपन

RBI ने लिया है कड़ा फैसला!

बैंक इस समय मुश्किलों से घिरा हुआ है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक को नए डिजिटल कस्टरमर्स जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है।

52 वीक लो लेवल पर पहुंचा भाव

गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1596 रुपये के लेवल पर ओपन होने के बाद (10 बजे के करीब) 4.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1552.55 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक लुढ़क गया था। यह बैंक का 52 वीक लो लेवल भी है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले एक साल के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 19.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक का 52 वीक हाई 2063 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।