Infosys के शेयर को लेकर अधिकतर एक्पर्ट्स बुलिश, ₹ 2,040 तक पहुंच सकता है भाव
- Infosys Share Price: इस साल इन्फोसिस सेंसेक्स से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस साल 19 जुलाई तक इन्फोसिस का शेयर करीब 16 फीसद से अधिक चढ़ा है, जबकि सेंसेक्स में करीब 12.69 फीसद की तेजी आई है।

Infosys Share Price: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयर नतीजों के बाद उड़ान भर रहे हैं। आज बीएसई पर शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर लगभग 5 फीसद उछलकर 52 सप्ताह के हाई 1,843 रुपये पर पहुंच गए। एक दिन पहले ही कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के बेहतर नतीजे पेश किए थे।
आज इन्फोसिस का शेयर 1,759.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,842.05 रुपये पर खुला और 4.8 फीसदी बढ़कर 52 सप्ताह के हाई 1,843 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 9:34 बजे के आसपास यह 2.54 फीसद बढ़कर 1,807.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इस साल इन्फोसिस सेंसेक्स से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस साल 19 जुलाई तक इन्फोसिस का शेयर करीब 16 फीसद से अधिक चढ़ा है, जबकि सेंसेक्स में करीब 12.69 फीसद की तेजी आई है।
कैसा रहा Infosys का Q1 Result
पीटीआई के मुताबिक इन्फोसिस का कंसॉलिडेटेड नेट इनकम वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 7.1 फीसद बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था। इस तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 3.6 फीसद बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,933 करोड़ रुपये था।
इंफोसिस को वित्त वर्ष 2025 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 3 से 4 पर्सेंट रहने का अनुमान है। हालांकि, कंपनी ने परिचालन मार्जिन का अनुमान वित्त वर्ष 2025 में 20 से 22 फीसद के दायरे में बनाए रखा है।
इन्फोसिस खरीदें, बेचें या होल्ड करें
ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इन्फोसिस के पहली तिमाही के नतीजों के बाद शेयर को लेकर अपने पॉजिटिव आउटलुक को दोहराया। उन्हें मौजूदा स्तरों से शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद है।
लाइव मिंट के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2,000 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ स्टॉक पर खरीदने की सिफारिश की है। दूसरी ओर, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने भी इस शेयर में खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही टार्गेट प्राइस को 1,720 रुपये से बढ़ाकर 2,050 रुपये कर दिया है।
वहीं, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ₹1,900 के टार्गेट के साथ स्टॉक पर 'ऐड' कॉल बनाए रखा है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों में नोमुरा ने इन्फोसिस पर 1,950 रुपये के टार्गेट के साथ Buy रेटिंग बरकरार रखी है। सीएनबीसी-टीवी18 के अनुसार नोमुरा ने अपने वित्त वर्ष 25-26 ईपीएस अनुमानों में लगभग 2-3 फीसद की वृद्धि की है। जेफरीज ने ₹ 2,040 के टार्गेट प्राइस के साथ स्टॉक पर एक खरीद कॉल भी बनाए रखा।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकरेज फर्मों के हैं, न कि लाइव हिन्दुस्तान के। निवेश से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।