इस 39 रुपये के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, लगाई लम्बी छलांग, जानें अब का भाव
- Multibagger Stock: 27 मार्च 2009 में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 39.40 रुपये ही था। तब जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये का दांव कंपनी के शेयरों पर लगाया होगा उनका रिटर्न अब बढ़कर 2.22 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 13298 रुपये है।

Solar Industries shares: शेयर बाजार में एक कहावत सबसे ज्यादा प्रचलित है। यहां अच्छे स्टॉक में निवेश करके हाई रिटर्न के लिए इंतजार करना पड़ता है। सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। इस मिड कैप कंपनी के शेयरों का भाव एक समय पर 39.40 रुपये के लेवल पर था। आज यह 8774 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 16 सालों के अंदर कंपनी के शेयरों ने पोजीशनल निवेशकों को मालामाल बना दिया है।
कैसा रहा ओवर आल प्रदर्शन?
2025 कंपनी के लिए शेयर बाजार में चुनौतियों भरा रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 11068 रुपये से 8774 रुपये के लेवल पर आ गया। यानी करीब 20 प्रतिशत कंपनी के शेयर गिर चुके हैं। हालांकि, इस गिरावट के बाद भी कंपनी के शेयरों ने पोजीशनल निवेशकों को 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न पिछले एक साल में दिया है।
5 साल से सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 650 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इस दौरान मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 1158 रुपये से 8774 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। बता दें, 10 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 4800 प्रतिशत बढ़ा है।
1 लाख के निवेश ने बना दिया करोड़पति
27 मार्च 2009 में कंपनी के शेयरों का भाव 39.40 रुपये ही था। तब जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये का दांव कंपनी के शेयरों पर लगाया होगा उनका रिटर्न अब बढ़कर 2.22 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 13298 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 6701 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1.57 लाख रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)