ncc gets a project worth rs 1480 crores from bihar share price rise एनसीसी को बिहार से मिला ₹1480 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर के चढ़े भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ncc gets a project worth rs 1480 crores from bihar share price rise

एनसीसी को बिहार से मिला ₹1480 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर के चढ़े भाव

  • NCC Share Price Today: एनसीसी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन से 1,480.34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इस अपडेट के बाद आज यानी सोमवार 24 मार्च को एननसीसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी को बिहार से मिला ₹1480 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर के चढ़े भाव

NCC Share Price Today: एनसीसी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन से 1,480.34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इस अपडेट के बाद आज यानी सोमवार 24 मार्च को एननसीसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। इस प्रोजेक्ट में दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) कैंपस में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का रीडेवलपमेंट शामिल है।

शुक्रवार के बंद भाव 206.03 रुपये की तुलना में आज एनसीसी के शेयर एनएसई पर 210 रुपये पर खुले और जल्द ही 214 रुपये पर पहुंच गए। सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास 2.50 पर्सेंट ऊपर 211 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:आज फोकस में हैं ये टॉप 10 शेयर, जिनमें रिलायंस और अडानी एंटरप्राइजेज हैं शामिल

पांच दिन में 14 पर्सेंट से अधिक की उछाल

शेयर मार्केट में पिछले छह दिन रैली के बीच इस स्टॉक में भी उछाल रही। पिछले पांच सत्रों में इसमें 14 पर्सेंट से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। जबकि, पिछले एक महीने में इसमें 13 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो इस अवधि में एनसीसी के शेयर 32 पर्सेंट से अधिक लुढ़के हैं।

धैर्य रखने वाले निवेशकों के लिए मल्टीबैगर

इस साल एनसीसी अपने निवेशकों को करीब 24 पर्सेंट का नुकसान करा चुका है। जबकि, पिछले एक साल में 13 फीसद से अधिक टूटा है। हालांकि, धैर्य रखने वाले निवेशकों के लिए एनसीसी का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज पांच साल में इसने 1120 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पांच साल पहले यह शेयर 17.30 रुपये का था। इसका 52 हफ्ते का हाई 364.50 रुपये और लो 170.05 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।