आज फोकस में हैं ये टॉप 10 शेयर, जिनमें रिलायंस और अडानी एंटरप्राइजेज हैं शामिल
- Top-10 Stocks in Focus Today: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स आए हैं। इनके अलावा 8 अन्य कंपनियों के शेयर खबरों में हैं।

Top-10 Stocks in Focus Today: आज टॉप-10 खबरों वाले शेयरों में आरआईएल और अडानी एंटरप्राइजेज भी हैं। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स आए हैं। इनके अलावा 8 अन्य कंपनियों के शेयर खबरों में हैं। ये अपडेट्स आज के ट्रेडिंग सेशन में इन शेयर्स को एक्टिव बना सकते हैं। निवेशकों को इन पर नजर रखनी चाहिए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस की सहायक कंपनी, नौयान ट्रेडिंग्स (NTPL) ने वेलस्पुन कॉर्प से नौयान शिपयार्ड (NSPL) में 74% हिस्सेदारी 382.73 करोड़ रुपये में खरीद ली है। इस डील के बाद NSPL अब रिलायंस की सहायक कंपनी बन गई है। डील से पहले NTPL ने NSPL को 93.66 करोड़ रुपये का लोन भी दिया था।
अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी की सहायक कंपनी, कोकोकार्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 21 मार्च 2025 को दुबई (UAE) में "कोकोकार्ट इंटरनेशनल-FZCO" नाम की एक नई कंपनी बनाई है। हालांकि, अभी इस कंपनी ने कोई बिजनेस ऑपरेशन शुरू नहीं किया है।
एनसीसी
एनसीसी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन से 1,480.34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (DMCH) कैंपस में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का रीडेवलपमेंट शामिल है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा ने अपने SUV और कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 1 अप्रैल से 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी। कंपनी ने यह फैसला महंगाई और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लिया है।
रेमंड
रेमंड ने अपनी सहायक कंपनी, टेन एक्स रियल्टी ईस्ट में 65 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंजूरी दी है। यह निवेश रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर्स के जरिए किया जाएगा। यह फंड टेन एक्स के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाएगा।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
पावर ग्रिड ने PFC कंसल्टिंग के जरिए फतेहगढ़ II, बाड़मेर I PS ट्रांसमिशन और चित्रदुर्ग बेल्लारी REZ ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स को 26.57 करोड़ रुपये में खरीदा है। ये प्रोजेक्ट राजस्थान और कर्नाटक में पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत करेंगे।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
PFC कंसल्टिंग ने दो नई एसपीवी कंपनियां बनाई हैं, NES धाराशिव ट्रांसमिशन और NES नवी मुंबई ट्रांसमिशन। ये कंपनियां महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी के इवैक्यूएशन और नवी मुंबई में डेटा सेंटर्स की पावर जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेंगी। इसके अलावा, PFC की CMD परमिंदर चोपड़ा को अगले तीन महीनों के लिए REC की CMD की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
सीजी पावर
सीजी पावर की सहायक कंपनी, एक्सिरो सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 20 मार्च 2025 को चीन में "एक्सिरो सेमीकंडक्टर (शेनझेन) कंपनी लिमिटेड" नाम से एक नई कंपनी बनाई है।
डॉ. रेड्डीज
डॉ. रेड्डीज की अमेरिकन सहायक कंपनी ने अपनी दूसरी सहायक कंपनी, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लुइसियाना LLC (श्रेवपोर्ट, लुइसियाना में स्थित) को बेच दिया है। इसके बाद यह कंपनी अब डॉ. रेड्डीज ग्रुप का हिस्सा नहीं रही।
अपोलो हॉस्पिटल्स
अपोलो हेल्थको ने कीमेड प्राइवेट लिमिटेड में 11.2% हिस्सेदारी प्रमोटर शोभना कामिनेनी से 625.43 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है। इसके अलावा, अपोलो हॉस्पिटल्स कीमेड में 99.99 करोड़ रुपये का प्राइमरी निवेश भी करेगी।