3 एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 7 शेयरों की खरीदारी में आज है समझदारी
- Stocks to Buy Today 24 March: एनटीपीसी लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (आईईएक्स), जिंदल सॉ लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड और राइट्स।

Stocks to Buy Today 24 March: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया है, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो शेयरों का सुझाव दिया है। इनमें एनटीपीसी लिमिटेड, गेल इंडिया लिमिटेड, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (आईईएक्स), जिंदल सॉ लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड और राइट्स शामिल हैं।
सुमित बगड़िया के शेयर
एनटीपीसी लिमिटेड: बगड़िया ने 376 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए एनटीपीसी को 351.30 पर खरीदने की सलाह दी है। इसका स्टॉप लॉस 339 रुपये पर रखने की सिफारिश की है।
गेल इंडिया लिमिटेड: बागड़िया ने गेल इंडिया लिमिटेड को 188 के टार्गेट प्राइस के लिए 168 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 175.05 पर खरीदने की सलाह दी है।
गणेश डोंगरे के शेयर
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX): डोंगरे ने आईईएक्स को 172 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 164 रुपये पर रखकर 180 रुपये के टार्गेट प्राइस पर सेट करने को कहा है।
जिंदल सॉ लिमिटेड: डोंगरे ने जिंदल सॉ को 290 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए 265 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 275 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
आईटीसी लिमिटेड: डोंगरे ने आईटीसी को 405 रुपये में खरीदने, स्टॉप लॉस 395 पर लगाने और टार्गेट 418 रुपये का रखने की सलाह दी है।
शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे स्टॉक
लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने लेमन ट्री होटल के लिए टार्गेट प्राइस 150 रुपये रखा है। इसे 139 में खरीदने और 135 पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
राइट्स लिमिटेड: कूथुपलक्कल 255 की टार्गेट प्राइस के लिए 239.50 में राइट्स खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 233 पर लागाना न भूलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)