Ola और इस कंपनी के बीच हुआ सेटलमेंट, खबर के बाद ओला के शेयरों में तेजी, 4% उछला भाव
- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उत्पादन करने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रवाइडर रोजमेरटा ग्रुप (Rosmerta Group) के साथ अपने बकाया को सेटेल कर लिया है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उत्पादन करने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्विस प्रवाइडर रोजमेरटा ग्रुप (Rosmerta Group) के साथ अपने बकाया को सेटेल कर लिया है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी आज देखने को मिला है।
बीएसई में आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ खुला है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 55.72 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे।
रोजमेरटा ग्रुप ने अपनी याचिका को लिया वापस
Rosmerta Group ने एनएसएलटी बेंगलुरु में दाखिल की याचिका को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार 26.75 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद अब Rosmerta Group अपनी याचिका को वापस ले रहा है। अब दोनों कंपनियों के बीच कोई एक्शन नहीं होगा।
Rosmerta Digital Services ने ओला इलेक्ट्रिक को 18 से 20 करोड़ रुपये का पेमेंट ना करने की वजह से कोर्ट में याचिका लगाई थी। बता दें, रोजमेरटा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड एक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और व्हीकल्स रजिस्ट्रेशन एजेंसी का काम करती है। बता दें, ओला इलेक्ट्रिक ने इससे पहले जारी किए गए बयान में कहा था कि वो कानूनी सलाह लेंगे।
इस साल 35 प्रतिशत टूटा है शेयर
इस मामले के सुलझने के बाद रोजमेरटा को बड़ी राहत दी है। कंपनी पहले ही सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्सन अथॉरिटी की जांच का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी ने 10,000 से अधिक दर्ज किए शिकायतों को लेकर अतिरिक्त दस्तावेज कंपनी से मांगे हैं। बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। हालांकि, निवेशकों के लिए यह साल काफी कठिन रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत टूटा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)