defence PSU Stock Mishra Dhatu Nigam trading ex dividend today डिफेंस कंपनी आज ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, शेयरों में उछाल, 1 हफ्ते में 16% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence PSU Stock Mishra Dhatu Nigam trading ex dividend today

डिफेंस कंपनी आज ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, शेयरों में उछाल, 1 हफ्ते में 16% चढ़ा भाव

  • Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam) के शेयर आज यानी मंगलवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी आज ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, शेयरों में उछाल, 1 हफ्ते में 16% चढ़ा भाव

Defence PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam) के शेयर आज यानी मंगलवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।

प्री ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

सोमवार को कंपनी के शेयर 283.05 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 303 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 300 रुपये से नीचे लुढ़क गया था।

ये भी पढ़ें:5 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी कर लीजिए नोट

कितना डिविडेंड दे रही है कंपनी डिफेंस कंपनी?

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 0.75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 25 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि आज है। इससे पहले कंपनी मार्च 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 1.41 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।

1 हफ्ते में 16% चढ़ा है शेयर

पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में डिफेंस स्टॉक का भाव 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इसके बाद भी डिफेंस स्टॉक 2025 में 13 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 25 प्रतिशत गिरा है। बीते एक साल की बात करें तो यह स्टॉक 19 प्रतिशत टूटा है। इस दौरान सेंसेक्स का भाव 7 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 541 रुपये और 52 वीक लो लेवल 226.60 रुपये है। बता दें, बीते 5 साल में डिफेंस कंपनी ने 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स इस दौरान 192 प्रतिशत बढ़ा है।

इस कंपनी में सरकार का हिस्सा 74 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, पब्लिक के पास 16.25 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।