पेटीएम पर FEMA का फंदा, ED से कारण बताओ नोटिस मिलने पर गिरे शेयर के भाव
- Paytm share price: पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर FEMA उल्लंघन में ईडी का नोटिस मिलने के बाद 3 मार्च यानी सोमवार को गिर गए। आज 700 रुपये पर खुले और 683.55 रुपये के दिन के निचले स्तर तक लुढ़क गए।

पेटीएम की मूल कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर वन97 कम्युनिकेशन के शेयर FEMA उल्लंघन में ईडी का मिलने के बाद 3 मार्च यानी सोमवार को गिर गए। आज 700 रुपये पर खुले और 683.55 रुपये के दिन के निचले स्तर तक लुढ़क गए। हालांकि, साढ़े दस बजे के करीब पेटीएम के शेयर 1.20 पर्सेंट नीचे 706.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
बता दें 28 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी को उसकी सहायक कंपनियों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (LIPL) और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NIPL) के लिए FEMA उल्लंघन नोटिस भेजा था।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि यह नोटिस 2015 से 2019 के लिए दो सहायक कंपनियों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण से संबंधित उल्लंघनों से संबंधित है। यह नोटिस उसकी दो अधिग्रहित सहायक कंपनियों LIPL और NIPL और कंपनी और उसकी दो सहायक कंपनियों के कुछ मौजूदा और पिछले निदेशकों और अधिकारियों को जारी किया गया है।
फाइलिंग में कहा गया है, "दो अधिग्रहीत कंपनियों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित कुछ कथित उल्लंघन उस समय से संबंधित हैं, जब ये कंपनी की सहायक कंपनियां नहीं थीं।"
पेटीएम शेयर प्राइस ट्रेंड
पेटीएम का 52 हफ्ते का हाई 1062.95 रुपये है और लो 310 रुपये। पिछले 5 सेशन में यह स्टॉक साढ़े छह फीसद से अधिक टूट चुका है। जबकि, पिछले एक महीने में इसमें 8.85 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, छह महीने में 18.55 पर्सेंट उछला है। अगर इस साल की बात करें तो यह अबतक 28.50 प्रतिशत नुकसान में है। जबकि, पिछले एक साल में 86.50 पर्सेंट का रिटर्न दे चुका है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)