Penny Stock mukesh ambani led alok industries share surges huge last 3 days price 17 rupees मुकेश अंबानी के कंपनी के सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹17 पर आ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock mukesh ambani led alok industries share surges huge last 3 days price 17 rupees

मुकेश अंबानी के कंपनी के सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹17 पर आ गया भाव

  • Penny Stock: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाला एक पेनी स्टॉक भारी बिकवाली के बाद एक्शन में है। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 17.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। वर्तमान में शेयर अपने 52-वीक के उच्चतम स्तर 32 रुपये से 46 प्रतिशत से अधिक टूट गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश अंबानी के कंपनी के सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹17 पर आ गया भाव

Penny Stock: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाला एक पेनी स्टॉक भारी बिकवाली के बाद एक्शन में है। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 17.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। वर्तमान में शेयर अपने 52-वीक के उच्चतम स्तर 32 रुपये से 46 प्रतिशत से अधिक टूट गया है। बता दें कि बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान छह दिन की लगातार बिकवाली के बाद पेनी स्टॉक ने लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल की थी। इसके बाद आज गुरुवार को भी इसमें तेजी देखी गई। इस पेनी स्टॉक का नाम - आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alok Industries Ltd Share) है।

शेयरों के हाल

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी कपड़ा उद्योग में लगी हुई है। आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड बीएसई 500 इंडेक्स का एक कंपोनेंट है। आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर एक साल पहले एक तरफा रैली के कारण खबरों में थे, जिसने काउंटर को 30 रुपये से ऊपर ले लिया था। हालांकि, स्टॉक में 32 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर से तेज मुनाफावसूली देखी गई, जो 11 मार्च, 2024 को छुआ और 46 प्रतिशत से अधिक टूट गया था। 3 मार्च, 2025 को आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 14.50 रुपये पर पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:64% टूट गया था शेयर, ₹58 पर आया भाव, अब कंपनी को मिली खुशखबरी, शेयर में खरीदारी
ये भी पढ़ें:एक रिपोर्ट और शेयर में तबाही, निवेशक भी छोड़ रहे साथ, 3 दिन में 40% तक टूटा भाव

अंबानी की हिस्सेदारी वाली कंपनी

आलोक इंडस्ट्रीज को 2019 में कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अधिग्रहित किया गया था। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमोटर है और उसके पास आलोक इंडस्ट्रीज की 40 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी है। आलोक इंडस्ट्रीज बीएसई 500 इंडेक्स का एक घटक है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में 41 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है, जबकि दो साल में 19 फीसदी चढ़ गए हैं। तीन साल में पेनी स्टॉक 31 फीसदी फिसल गया है। आलोक इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 8,475 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।