2 सप्ताह से रॉकेट बना हुआ है ₹4 का यह शेयर, कंपनी ने की है ₹250 करोड़ की डील, बांटे हैं बोनस शेयर भी
- Penny Stock: माइक्रो कैप डायवर्सिफाई कमर्शियल सर्विस कंपनी सेलविन ट्रेडर्स के शेयर बीते सप्ताह फोकस में थे। कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ 4.62 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 सप्ताह में 13 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

Penny Stock: माइक्रो कैप डायवर्सिफाई कमर्शियल सर्विस कंपनी सेलविन ट्रेडर्स के शेयर (Sellwin Traders) बीते सप्ताह फोकस में थे। कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ 4.62 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 सप्ताह में 13 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक स्ट्रैटेजिक एसोसिएशन बनाने के लिए मुंबई स्थित शुभश्री ओवरसीज के साथ एक समझौता किया है। सेलविन ट्रेडर्स ने कहा कि शेयर एक्सचेंज के बाद वह सहायक कंपनी (सुभश्री ओवरसीज) में कुछ स्वामित्व रखेगा। यह डील 250 करोड़ रुपये में हुई है।
क्या है डिटेल
माइक्रो कैप कंपनी ने 250 करोड़ रुपये के शुभश्री ग्रुप के साथ अपने एमओयू की जानकारी देते हुए शेयरधारिता प्रतिशत का खुलासा नहीं किया। इसमें कहा गया है कि होल्डिंग कंपनी को एक निदेशक नियुक्त करने का अधिकार होगा जबकि सहायक कंपनी को बोर्ड में दो निदेशक नियुक्त करने का अधिकार होगा। सुभश्री ओवरसीज, 250 करोड़ रुपये के एम एस ग्रुप का हिस्सा, रेडीमेड कपड़ा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और फूड प्रोडक्ट्स जैसे प्रोडक्ट्स का निर्यातक है। इसकी कंपनी एम एस फैशन्स वियर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार एक्सपोर्ट हाउस है। ग्रुप का औसत टर्नओवर 250 करोड़ रुपए है।
पेनी स्टॉक 10 रुपये से कम
शुक्रवार को माइक्रो कैप स्टॉक 4.69 रुपये पर खुला था और 4.75 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। बीएसई एनालिटिक्स डेटा से पता चलता है कि पिछले एक हफ्ते में सेलविन ट्रेडर्स के स्टॉक में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले 2 हफ्तों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 1 सालों सेलविन ट्रेडर्स के शेयर 61 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं जबकि पिछले 2 सालों में 59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी
कंपनी ने हाल ही में 5:1 स्टॉक विभाजन किया था। साथ ही, कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों को 1:8 रेशियो में बोनस जारी करने की घोषणा की थी। स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू दोनों की एक्स डेट शुक्रवार, 1 नवंबर, 2024 थी।