Penny stock vakrangee limited share may focus tomorrow after tie up stock down 60 percent in 2 month 2 महीने के भीतर 60% टूट गया यह शेयर, ₹14 पर आ गया भाव, अब कंपनी ने की बड़ी डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock vakrangee limited share may focus tomorrow after tie up stock down 60 percent in 2 month

2 महीने के भीतर 60% टूट गया यह शेयर, ₹14 पर आ गया भाव, अब कंपनी ने की बड़ी डील

  • वक्रांगी का शेयर (Vakrangee Limited) गुरुवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेगा। दरअसल, कंपनी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल की हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ABHICL) के साथ एक स्ट्रैटेजिक कॉर्पोरेट एजेंसी टाइ-अप किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
2 महीने के भीतर 60% टूट गया यह शेयर, ₹14 पर आ गया भाव, अब कंपनी ने की बड़ी डील

Penny Stock: वक्रांगी का शेयर (Vakrangee Limited) गुरुवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेगा। दरअसल, कंपनी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल की हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ABHICL) के साथ एक स्ट्रैटेजिक कॉर्पोरेट एजेंसी टाइ-अप किया है। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान 14.13 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें करीबन 3% तक की गिरावट थी। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी सेशंस में वर्कांगी के शेयर की कीमत में 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। बता दें कि इस साल अब तक वर्कांगी के शेयर में 60% तक की गिरावट देखी गई है। बीते एक महीने में इसमें 50%, छह महीने में 33% और सालभर में 45% तक की गिरावट दर्ज की गई है।

क्या है टाइ-अप का मकसद

इस स्ट्रैटेजिक टाइ-अप का उद्देश्य वक्रांगी केंद्र नेटवर्क में व्यापक स्वास्थ्य बीमा समाधानों की पहुंच का विस्तार करना है, विशेष रूप से वंचित और दूरदराज के क्षेत्रों में। इस टाइ-अप के जरिए वक्रांगी केंद्र आउटलेट लाखों ग्राहकों के लिए बेहतर पहुंच, सामर्थ्य और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य बीमा उत्पादों का एक विविध पोर्टफोलियो पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें:12 मार्च तक बिक जाएगी अनिल अंबानी की यह कंपनी, NCLT ने दिया बड़ा आदेश

कंपनी का कारोबार

बता दें कि 12,000 से अधिक अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क और 5000 से अधिक शहरों में उपस्थिति के साथ, ABHICL पूरे भारत में कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। रणनीतिक साझेदारी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच बढ़ाने, बीमा और कल्याण के बीच अंतर को पाटने और वास्तव में ग्राहक-प्रथम इकोसिस्टम बनाने के अपने मिशन को और मजबूत करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।