सरकार का एक ऐलान और इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगातार बढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹7 पर आ जाएगा दाम
- वोडाफोन आडिया के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिनों से तगड़ी तेजी देखी जा रही है। वोडाफोन आडिया के शेयर आज बुधवार को यह शेयर 7.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Vodafone Idea shares Target: वोडाफोन आडिया के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिनों से तगड़ी तेजी देखी जा रही है। वोडाफोन आडिया के शेयर बीते मंगलवार को 15% से अधिक चढ़ने के बाद आज बुधवार को यह शेयर 7.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया स्थित मल्टीनेशनल ब्रोकरेज कंपनी मैक्वेरी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों की रेटिंग को 'न्यूट्रल' कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस ₹7 दिया है, जो मौजूदा बाजार प्राइस से कम है। मैक्वेरी ने कहा है कि हाल के हफ्तों में 60% की गिरावट के बाद शेयर बहुत सस्ते हैं।
शेयरों में तेजी की वजह
बता दें कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी के पीछे सरकार का एक फैसला है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 से पहले आयोजित नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी जमा करने की जरूरत को खत्म कर दिया है। इस कदम से कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि कंपनी अक्टूबर, 2025 और सितंबर, 2026 के बीच होने वाले स्पेक्ट्रम भुगतान के लिए 24,746.9 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने की समयसीमा से पहले ही चूक चुकी है। बता दें कि सितंबर 2024 को समाप्त नवीनतम तिमाही में वोडाफोन आइडिया को ₹7,176 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, जो भारत में सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे खराब है।
कंपनी के शेयरों के हाल
वोडा आइडिया के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 14% और महीनेभर में 5% से अधिक टूटा है। छह महीने में यह शेयर 47% और इस साल अब तक यह करीबन 60% तक टूट गया है। सालभर में कंपनी के शेयर 40% लुढ़क गया है। लंबी अवधि में यह शेयर 90% तक टूटा है। इसका मार्केट कैप 55,271.95 करोड़ रुपये है।