Polycab KEI RRKabel Havells Share dropped up to 17 Percent on Ultratech announcement सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के एक बड़े ऐलान से 17% तक लुढ़क गए वायर एंड केबल कंपनियों के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Polycab KEI RRKabel Havells Share dropped up to 17 Percent on Ultratech announcement

सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के एक बड़े ऐलान से 17% तक लुढ़क गए वायर एंड केबल कंपनियों के शेयर

  • पॉलीकैब, KEI इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, आरआर केबल और फिनोलेक्स केबल्स के शेयर गुरुवार को 17% तक लुढ़क गए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में यह गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट के एक बड़े ऐलान के बाद आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के एक बड़े ऐलान से 17% तक लुढ़क गए वायर एंड केबल कंपनियों के शेयर

वायर एंड केबल कंपनियों के शेयर गुरुवार को बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए हैं। पॉलीकैब लिमिटेड, केईआई इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, आर आर केबल और फिनोलेक्स केबल्स के शेयर गुरुवार को 17 पर्सेंट तक टूट गए हैं। इन कंपनियों के शेयरों में यह तेज गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट के एक बड़े ऐलान के बाद आई है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने वायर एंड केबल्स बिजनेस में उतरने का ऐलान किया है। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 10378.80 रुपये पर पहुंच गए हैं।

17% लुढ़क गए केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर
वायर एंड केबल कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर गुरुवार को 17 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 3130.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 25 फरवरी को 3796.05 रुपये पर बंद हुए थे। पॉलीकैब इंडिया के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 4995.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। आर आर केबल के शेयरों में 12 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। आर आर केबल के शेयर गुरुवार को 969.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। हैवेल्स इंडिया के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक लुढ़ककर 1402.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, फिनोलेक्स केबल्स के शेयर 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 852.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ईपीएफओ में 31 मार्च तक पूरा होगा यह काम और जून से मिल पाएंगी बैंक जैसी सुविधाएं

जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को दिया 13265 रुपये का टारगेट
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) वायर एंड केबल्स बिजनेस में दो साल में 1800 करोड़ रुपये लगाएगी। ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 13,265 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। यानी, करेंट लेवल से अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 21 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट गुजरात के भरूच में वायर एंड केबल्स प्लांट लगाएगी। यह प्लांट दिसंबर 2026 तक चालू हो जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।