दोगुना हो जाएगा पावर कंपनी का यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, राष्ट्रपति के पास भी हैं 677 करोड़ स्टॉक, ₹86 भाव
- Power company stock- हांगकांग स्थित ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कंपनी के शेयर पर 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले बंद भाव से 44% की तेजी का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 117 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Power company stock: सरकारी हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी के शेयर (NHPC Ltd Share) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 6% से अधिक चढ़कर 86.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद प्राइस 81.24 रुपये था। इधर, हांगकांग स्थित ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने कंपनी के शेयर पर 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने शुक्रवार, 28 मार्च को सरकारी कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के शेयरों में पिछले बंद भाव से 44% की तेजी का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 117 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सीएलएसए को उम्मीद है कि अगले चार सालों में शेयर की कीमत दोगुनी हो जाएगी।
क्या है डिटेल
ब्रोकरेज ने कहा कि उसे पूरा भरोसा है कि एनएचपीसी अप्रैल के पहले सप्ताह में अपनी पार्वती 2 जलविद्युत परियोजना (पी2 एचईपी) चालू कर देगी। बता दें कि गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा था कि पार्वती-II हाइड्रो पावर परियोजना (4x200 मेगावाट) की यूनिट 3 (200 मेगावाट) का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। बाकी दो इकाइयों का ट्रायल रन 31 मार्च तक पूरा होने की संभावना है।
कंपनी के शेयरों के हाल
स्टॉक पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट में से पांच ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है, दो ने इसे 'होल्ड करें' रेटिंग दी है और तीन ने इसे 'सेल' रेटिंग दी है। शुक्रवार, 28 मार्च को कारोबार के दौरान NHPC के शेयरों में 6.9% की तेजी आई और यह 86.94 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। पिछले एक महीने में इसमें 17.7% की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 330% तक का मुनाफा दिया है। बता दें कि एनएचपीसी के शेयर में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया भी प्रमोटर हैं। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास कंपनी के 6,77,01,46,458 शेयर यानी 67.40 फीसदी स्टेक है।