Power share may go up to 117 rupees or down 74 rupees what is expert says ₹74 तक टूट सकता यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का है अनुमान, बेचने की मची होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power share may go up to 117 rupees or down 74 rupees what is expert says

₹74 तक टूट सकता यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का है अनुमान, बेचने की मची होड़

  • Stock to buy- कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक गिरकर 80.82 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। कंपनी के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹71 से 14% बढ़ गए हैं, जो 28 फरवरी, 2025 को छू गया था। कंपनी का मार्केट कैप ₹81,907 करोड़ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
₹74 तक टूट सकता यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का है अनुमान, बेचने की मची होड़

NHPC share: हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक गिरकर 80.82 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। कंपनी के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹71 से 14% बढ़ गए हैं, जो 28 फरवरी, 2025 को छू गया था। कंपनी का मार्केट कैप ₹81,907 करोड़ है।

ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'सेल' रेटिंग और ₹74 के संशोधित टारगेट प्राइस के साथ मंदी की ओर रुख किया है। यह लक्ष्य अपने मौजूदा स्तरों से 10% की संभावित गिरावट को दर्शाता है। कोटक ने अपने नोट में लिखा है कि एनएचपीसी ने 600 मेगावाट की कुल क्षमता वाली पार्वती II की चार में से तीन इकाइयों के कमर्शियल ऑपरेशन की घोषणा कर दी है, जिसके बाद ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। 200 मेगावाट की चौथी इकाई का ट्रायल रन और कमीशनिंग अगले कुछ दिनों में पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा कि एनएचपीसी का मौजूदा बाजार वैल्यू 2026 के लिए अनुमानित वैल्यू-टू-बुक (पी/बी) अनुपात के 1.9 गुना पर इसके मूल्यांकन को पूरी तरह से दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के पास ₹2198 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, 18% चढ़ा भाव, ₹9 है दाम
ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में कोहराम, एक ही दिन में निवेशकों के डूब गए ₹3.44 लाख करोड़

सीएलएसए ने क्या कहा

कोटक के मंदी के आउटलुक का सीएलएसए ने खंडन किया है, जिसने प्रति शेयर ₹117 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी 'उच्च विश्वास बेहतर प्रदर्शन' रेटिंग बनाए रखी है। विदेशी ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि अगले चार वर्षों में स्टॉक दोगुना हो जाएगा। सीएलएसए ने अपने हालिया नोट में कहा कि उसे विश्वास है कि एनएचपीसी अप्रैल के पहले सप्ताह में अपनी पार्वती 2 जलविद्युत परियोजना (पी2 एचईपी) चालू करने के लिए तैयार है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।