5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर, रिकॉर्ड डेट आज, 1 साल में पैसा डबल
- स्टॉक मार्केट के इंवेस्टर्स के लिए गुड न्यूज है। शेयर बाजार में आज Refex Industries एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी के शेयरों का बंटावारा 5 हिस्सों में किया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं -

Stock Split 2024: शेयर बाजार में निवेशकों के करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। Refex Industries आज स्टॉक मार्केट में एक्स-स्प्ल्टि ट्रेड करेगी। कंपनी के शेयरों का 5 हिस्सों में बंटवारा किया जा रहा है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 693.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
रिकॉर्ड डेट आज
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड 22 मार्च 2024 तय की गई है। जोकि आज है।
7 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
कंपनी अभी मार्च 2024 में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। उससे पहले सितंबर 2023 में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। तब योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 रुपये का फायदा हुआ था। बता दें, Refex Industries 2008 से अबतक 7 बार निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है।
1 साल में पैसा किया डबल
शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल के दौरान 187 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को महज 6 प्रतिशत का ही लाभ मिल है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि बीते एक महीने में 13 प्रतिशत की उछाल Refex Industries के शेयरों में आई है।
कंपनी का 52 वीक हाई 924 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो लेवल 219.95 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 307.32 करोड़ रुपये का है।