Rekha jhunjhunwala invested Stock falls 24 percent in 2025 रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का बुरा हाल, 2025 में 24% गिरा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha jhunjhunwala invested Stock falls 24 percent in 2025

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का बुरा हाल, 2025 में 24% गिरा भाव

  • रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के शेयरों में 2025 में 24 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, भले ही कुछ महीने कठिन रहे हों। एनसीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 2 साल में 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी का बुरा हाल, 2025 में 24% गिरा भाव

बीते कुछ महीने शेयर बाजार में निवेशकों के लिए काफी उतार और चढ़ाव भरा रहे हैं। इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) उन्हीं कुछ कंपनियों में से एक है। रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में 2025 में 24 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें, भले ही कुछ महीने कठिन रहे हों। लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की भी राय है -

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट?

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 239 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिल सकता है। कंपनी का वर्किंग कैपिटल 52 दिन से बढ़कर 95 दिन में पहुंच गया है। यह इजाफा महज एक साल में देखने को मिला है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने 213 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 265 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

ये भी पढ़ें:Goldman Sachs ने एचएल और जोमैटो के खरीदे 281 करोड़ रुपये के शेयर

झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के करोड़ों शेयर

दिसंबर 2024 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 10.63 प्रतिशत थी। उनके पास कंपनी के 6.67 करोड़ शेयर था। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का 52 वीक हाई बीएसई में 364.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 169.95 रुपये है।

5 साल में 1100 प्रतिशत से अधिक चढ़ा स्टॉक

एनसीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 2 साल में 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जबकि बीते 5 साल में 1110 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 159 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स की विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस अधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।