Goldman Sachs ने HAL और Zomato के खरीदे 281 करोड़ रुपये के शेयर, आपका है किसी पर दांव?
- बीएसई ब्लॉक डील के डाटा के अनुसार Goldman Sachs से जुड़ी कंपनी Goldman Sachs (सिंगापुर) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 3.85 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार जोमैटो के 60.07 लाख शेयर Goldman Sachs ने खरीदा है।

Bulk Deal News: बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली दिग्गज कंपनी Goldman Sachs ने सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) पर दांव लगाया है। शुक्रवार को Goldman Sachs ने ओपन मार्केट के जरिए इन दोनों कंपनियों का मिलाकर 281 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
किस कंपनी के कितने शेयर शेयर गए हैं?
बीएसई ब्लॉक डील के डाटा के अनुसार Goldman Sachs से जुड़ी कंपनी Goldman Sachs (सिंगापुर) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 3.85 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार जोमैटो के 60.07 लाख शेयर Goldman Sachs ने खरीदा है।
कितने रुपये प्रति शेयर पर हुआ यह डील
यह ब्लॉक डील 199.50 रुपये से 4176.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं। जिसकी कुल वैल्यू 280.96 करोड़ रुपये है। हॉन्ग-कॉन्ग की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Kadensa Capital की कंपनी Kadensa Capital फंड ने जोमैटो और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के इतने शेयर बेचे हैं। बता दें, शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 4176 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं। वहीं, जोमैटो के शेयर 2.07 प्रतिशत की गिरावट के बाद 201.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
दोनों कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन कैसा?
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक का भाव 25 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, जोमैटो के शेयरों में बहुत उठा-पटक देखने को मिला है।
2025 में जोमैटो के शेयरों का भाव 27 प्रतिशत गिरा है। इसके बाद भी यह स्टॉक एक साल में 10 प्रतिशत बढ़ा है। बीते 2 साल में जोमैटो के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)