डिफेंस स्टॉक को मिला रक्षा मंत्रालय से 152 करोड़ रुपये का काम, शेयरों को लगे पंख, 1 महीने में 40% की तेजी
- चर्चित डिफेंस स्टॉक जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 152 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

चर्चित डिफेंस स्टॉक जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 152 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को L70 बंदूक के लिए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कॉम्बैट सिमुलेटर (IADCS) का काम मिला है। इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कॉम्बैट सिमुलेटर कंपनी के अपने एयर डिफेंस ऑपरेशंस में तैयार किया गया है।
इस डील के मिलने के बाद जेन टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसीडेंट अर्जुन दत्त कहते हैं कि यह ऑर्डर हमारे इनोवेशन के विश्वास को बढ़ाता है। हम डिफेंस फोर्सेज के लिए वर्ल्ड क्लास सॉल्यूशंस तैयार कर रहे हैं। हमने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश किया था। जिसके परिणाम से काफी संतुष्ट हैं।
आज 4% चढ़ा भाव
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को यह स्टॉक 1482 रुपये के स्तर पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4.28 प्रतिशत की उछाल के बाद 1529 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़क गया। जिसकी वजह से मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1477.30 रुपये पर थे।
2 साल में करीब 400% चढ़ा डिफेंस स्टॉक
बीता एक महीना जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों के लिए किसी सपने कम नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत चढ़ा है। इसके बाद भी 2025 में डिफेंस कंपनी का शेयर 40 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 6 महीना पहले शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशक 13.30 प्रतिशत नुकसान में हैं। हालांकि, एक साल पहले जिन निवेशकों ने यह स्टॉक को खरीदा होगा। और तमाम उठा-पटक के बाद इसे होल्ड ही रखा होगा उनका रिटर्न 1 साल में 54 प्रतिशत बढ़ गया होगा। बता दें, जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बीते 2 साल के दौरान 399 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)