4% चढ़ गया पेनी स्टॉक, आई है दुबई से बड़ी खबर, कीमत 1 रुपये से कम
- Penny Stock: बाजार के बंद होने के समय पर स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स (Standard Capital Markets) 1.96 प्रतिशत की उछाल के बाद 0.52 रुपये के लेवल था। इस पेनी स्टॉक की कीमतों में खबर आने के बाद तेजी देखी गई है।

पेनी स्टॉक (Penny Stock) स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयरों की कीमतों में आज बड़ी हलचल देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक वक्त पर 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.53 रुपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया। वहीं, बाजार के बंद होने के समय पर स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स (Standard Capital Markets) 1.96 प्रतिशत की उछाल के बाद 0.52 रुपये के लेवल था। इस पेनी स्टॉक की कीमतों में खबर आने के बाद तेजी देखी गई है। कंपनी ने दुंबई में अपने बिजनेस को विस्तार देने का फैसला किया है। इस जानकारी के सामने आने के बाद निवेशक काफी खुश नजर आ रहे हैं।
एक्सचेंज को दी जानकारी में क्या कुछ कहा गया है?
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर का गठन किया गया है। इस कंपनी का मालिकाना हक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के पास है। इस नई कंपनी के जरिए मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट्स में स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं।
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने बताया है कि यह सब्सिडियरी कंपनी इंटरेशनल ट्रेड के लिए अलग-अलग वित्तीय सेवाएं लेकर आएगा। कंपनी की तरफ से क्रॉस फाइनेंस ट्रांजैक्शन, इंवाइस डिस्काउंटिंग सर्विसेज आदि दिया जाएगा। बता दें, स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। यह कंपनी भारत में बैंकिंग, सिक्योरिटीज ट्रेडिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और कॉरपोरेट फाइनेंस है।
शेयर बाजार में कैसा रहा है पेनी स्टॉक का प्रदर्शन?
बीते 2 साल से यह स्टॉक शेयर बाजार में संघर्ष कर रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पीछे 2 साल में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 67 प्रतिशत टूटा है। इसके बाद भी 3 साल से होल्ड करने वाले निवेशकों को 500 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। वहीं, 5 साल में स्टैंडर्ड कैपिटल के शेयरों का भाव 1200 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)