1 अप्रैल से लागू हो गए टैक्स से जुड़े ये बड़े नियम, लिस्ट में UPS, TDS, Mutual Fund भी शामिल
- Rules Changed From 1st April 2025: नए फाइनेंशियल ईयर के शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। तो वहीं कई नियम आज से लागू हो रहे हैं। जो नियम आज से लागू होने जा रहे हैं उसमें यूपीएस, टीडीएस, पैन-आधार कार्ड से जुड़ा अपडेट आदि शामिल है।

Rules Changed From 1st April 2025: 1 अप्रैल यानी नए वित्त वर्ष की शुरुआत आज से शुरू हो गई है। नए फाइनेंशियल ईयर के शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। तो वहीं कई नियम आज से लागू हो रहे हैं। जो नियम आज से लागू होने जा रहे हैं उसमें यूपीएस, टीडीएस, पैन-आधार कार्ड से जुड़ा अपडेट आदि शामिल है। आइए एक-एक करके जानते हैं आज से लागू होने जा रहे है नियमों के विषय में -
1- सरकारी कर्मचारियों के लिए आज से लागू हो रहा है UPS
सरकारी कर्मचारियों की लम्बे समय से गारंटीड पेंशन की मांग की जा रही थी। जिसे मौजूदा केंद्र सरकार ने अगस्त 2024 में स्वीकार्य करते हुए यूपीएस (Unified Pension Scheme) का ऐलान किया था। सरकारी कर्मचारियों के लिए पहले से ही एनपीएस की सुविधा मिलती है। ऐसे में UPS एक वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। कर्मचारियों को यूपीएस या एनपीएस में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा। बता दें, 25 साल या उससे अधिक साल तक सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को आखिरी 12 महीने की बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत यूपीएस के तहत पेंशन मिलेगी।
2- डिविडेंड को लेकर भी आज से बदल रहे हैं नियम
अगर आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से 31 मार्च तक का लिंक नहीं होगा। ऐसी स्थिति में आपको को कोई डिविडेंड नहीं मिलेगा। इसके अलावा अधिक टीडीएस का भुगतान करना होगा। साथ ही फॉर्म 26AS पर कोई क्रेडिट नहीं मिलेगा।
3- Mutual Fund और डीमैट के लिए KYC हुई जरूरी
म्युचूअल फंड और डीमैट के लिए एक अप्रैल से केवाईसी अनिवार्य हो गई है। इस नियमावली के तहत नॉमिनी की डीटेल्स को फिर वेरीफाई किया जाएगा।
4- 50,000 रुपये से अधिक के चेक भुगतान के नियमों में बदलाव
1 अप्रैल से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हो गया है। ऐसे में 50,000 रुपये से अधिक के चेक पेमेंट के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप में बैंक को डीटेल्स देना होगा। जिसे बैंक वेरीफाई करेगा। फिर बैंक भुगतान करेगा।
5- होम लोन को लेकर बड़ा बदलाव
1 अप्रैल से होम लेने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। मेट्रो सिटी में 50 लाख रुपये तक होम लोन, Tier-2 शहरों में 35 लाख रुपये का लोन प्रॉयर्टी सेक्टर लोन के तहत मिल जाएगा।
6- सीनियर सीटिजन के लिए लागू हो रहा टीडीएस नया नियम
वरिष्ठ नागरिकों को अब ब्याज पर की गई कमाई के लिए 1 लाख रुपये तक का टीडीएस देना होगा।
7- टीसीएस का नया नियम लागू
आज यानी एक अप्रैल से टीसीएस (Tax Collection at Source) पर लगने वाला नया टैक्स नियम लागू हो रहा है। अब विदेशों में घूमने, निवेश और बड़ा ट्रांजैक्शन पर 10 लाख रुपये से कम तक पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। लिमिट आज से 7 लाख रुपये से बढ़कर 10 रुपये हो गई है।
8- होटल रूम जीएसटी
ऐसे होटल जो 7500 रुपये से अधिक प्रति दिन एक कमरे के लिए लेते हैं। उन्हें अब उन्हें 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। लेकिन इसके साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा भी मिलेगा।