RVNL को 2 दिन में मिले 2 बड़े प्रोजेक्ट, इस बार मिला 156 करोड़ रुपये का काम, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
- RVNL Share: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Limited) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने बताया है कि साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली के तौर पर उभरी है।

RVNL Share: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Limited) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने बताया है कि साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली के तौर पर उभरी है। इस प्रोजेक्ट के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड को इंजीनियरिंग, डिजाइन के लिए कंस्ट्रक्शन, सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम संभालना है।
18 महीने में पूरा करना होगा काम
रेल विकास निगम को यह काम 18 महीने में पूरा करना होगा। वहीं, इस प्रोजेक्ट के लिए कुल खर्च 156.36 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें, इस हफ्ते कंपनी को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसी हफ्ते कंपनी को ज्वाइंट वेंचर में 554 करोड़ रुपये का काम बेंगलुरू सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, शुक्रवार को एक बार फिर रेल विकास निगम ने शेयर बाजार में निवेशकों को निराश किया। बता दें, शुक्रवार को आरवीएनएल के शेयर 2.56 प्रतिशत की गिरावट के बाद बीएसई में 371.60 रुपये के लेवल पर आ गए थे।
एक्सपर्ट की भविष्यवाणी से सहमें निवेशक
ब्रोकरेज हाउस Antique ने रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 215 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। पहले यह 251 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। बता दें, शुक्रवार की क्लोजिंग प्राइस की तुलना में यह स्टॉप लॉस 40 प्रतिशत से अधिका का है।
धड़ल्ले से हो रही है शेयरों की बिक्री
पिछले 6 महीने के दौरान रेल विकास निगम के शेयरों को निवेशक धड़ल्ले से बेच रहे हैं। यही वजह है कि इस दौरान सरकारी रेलवे स्टॉक का भाव 34 प्रतिशत टूट चुका है। हालांकि, इसके बाद भी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, सेंसेक्स में 3.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)