पस्त पड़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 322 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी में भी गिरावट
- Share Market Highlights 3 April: शेयर मार्केट अमेरिका के जवाबी शुल्क की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में आ गए हैं। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 322 और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद हुआ।
Share Market Highlights 3 April: शेयर मार्केट अमेरिका के जवाबी शुल्क की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में आ गए हैं। घरेलू शेयर मार्केट में गुरुवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 322 अंक टूट गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा के बाद आईटी शेयरों में बिकवाली और ग्लोबल लेवल पर कमजोर रुख से बाजार नुकसान में रहा।
सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,295.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 809.89 अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि, बाद में फार्मा शेयरों में तेजी से बाजार नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करने में सफल रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.25 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,250.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी एक समय 186.55 अंक तक लुढ़क गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट आई। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, सन फार्मास्युटिकल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक शामिल है। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.76 प्रतिशत की तेजी रही जबकि मिडकैप 0.31 प्रतिशत मजबूत हुआ।
ऐसा रहा दोपहर तक हाल
1:25 PM Share Market Live Updates 3 April: शेयर मार्केट अभी लाल निशान पर है। सेंसेक्स 302 अंकों की गिरावट के साथ 76314 पर है। निफ्टी भी 69 अंकों की गिरावट के साथ 23262 पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई पर 3982 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हें। इनमें 2568 हरे निशान पर हैं। जबकि, 1266 लाल निशान पर। कुल 391 शेयरों में अपर और 124 में लोअर सर्किट लगा है।
12:25 PM Share Market Live Updates 3 April: शेयर मार्केट में रिकवरी के बाद अब सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 75,807.55 से चढ़कर 76372 के लेवल पर पहुंच गया है। इसमें अब केवल 242 अंकों की गिरावट रह गई है। वहीं, निफ्टी 61 अंक नीचे 23271 पर है। एनएसई पर 2838 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हें। इनमें 1917 हरे निशान पर हैं। इस गिरावट के बावजूद 227 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। केवल 10 में लोअर सर्किट लगा है।
12:00 PM Share Market Live Updates 3 April: शेयर मार्केट रिकवरी मोड में है। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 75,807.55 से उठकर अब 76388 के लेवल पर पहुंच गया है। इसमें अब केवल 228 अंकों की गिरावट रह गई है। सेंसेक्स में 4.17 पर्सेंट की उछाल के साथ सन फार्मा टॉप गेनर है। पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक में 2 फीसद से अधिक की तजेी है। टॉप लूजर्स में टेक महिंद्रा करीब 4 पर्सेंट नीचे है। एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है।
10:30 AM Share Market Live Updates 3 April: ट्रंप के टैरिफ का घरेलू शेयर मार्केट पर बहुत अधिक असर नहीं दिख रहा। शेयर मार्केट रिकवरी मोड में है। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 75,807.55 से उठकर अब 76477 के लेवल पर पहुंच गया है। इसमें अब केवल 140 अंकों की गिरावट रह गई है। निफ्टी भी अब केवल 27 अंकों के नुकसान के साथ 23304 पर है। एक समय यह 23145 पर आ गया था।
9:30 AM Share Market Live Updates 3 April: ट्रंप के टैरिफ का घरेलू शेयर मार्केट पर बहुत अधिक असर नहीं दिख रहा। हालांकि, सेंसेक्स 333 अंक नीचे 76292 पर है। निफ्टी भी 96 अंकों की गिरावट के साथ 23235 पर है। आईटी और ऑटो शेयर शुरुआती दबाव के बाद थोड़ा संभले हैं। इस बीच फार्मा कंपनियों के शेयर उछल रहे हैं।
9:25 AM Share Market Live Updates 3 April: ट्रंप के टैरिफ का सबसे अधिक असर आईटी और ऑटो स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 2.35 पर्सेंट की गिरावट है। वहीं, ऑटो इंडेक्स में 1.07 पर्सेंट की। जबकि, मिड-स्मॉल हेल्थकेयर में 2.33 पर्सेंट की उछाल है।
9:15 AM Share Market Live Updates 3 April: ट्रंप के टैरिफ से घरेलू शयेर मार्केट में भूचाल आ गया है। जापान, कोरिया के शेयर बाजारों के बाद अब दलाल स्ट्रीट कांप रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 805 अंकों की भारी गिरावट के साथ 75811 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर एनएसई के निफ्टी ने 182 अंकों का गोता लगाकर 23150 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की।
9:03 AM Share Market Live Updates 3 April: घरेलू शेयर मार्केट पर ट्रंप के टैरिफ का इंपैक्ट साफ नजर आ रहा है। प्री-ओपनिंग में ही बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76000 के लेवल से नीचे आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 108 अंकों की गिरावट के साथ 23223 पर है।
Share Market Live Updates 3 April: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बाद गुरुवार को घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में सभी आयातों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट आई, जबकि अमेरिकी शेयर वायदा में भी गिरावट आई।
फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी की वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 592.93 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 76,617.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 166.65 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 23,332.35 पर बंद हुआ।
कांप उठे एशियाई बाजार
ट्रंप द्वारा 180 से अधिक देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 ने 3.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 3.19 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.57 प्रतिशत गिरा, और कोस्डैक 0.55 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी लुढ़का
गिफ्ट निफ्टी 23,140 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 299 अंकों की छूट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-डाउन शुरुआत का संकेत देती है।
वॉल स्ट्रीट का हाल
ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा वॉल स्ट्रीट के बंद होने के बाद की। इससे पहले डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 235.36 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 42,225.32 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 37.90 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 5,670.97 पर। नैस्डैक कंपोजिट 151.16 पॉइंट्स या 0.87 प्रतिशत अधिक 17,601.05 पर बंद हुआ।
टेस्ला के शेयर की कीमत में 5.3 प्रतिशत, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अमेजन के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी आई। एनवीडिया शेयर की कीमत 5.68 प्रतिशत गिर गई, जबकि ऐप्पल स्टॉक की कीमत में 7.14 प्रतिशत की गिरावट आई।
अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स धड़ाम
स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट आई। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स ने 1,069 अंक या 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक -100 फ्यूचर्स में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
सोने की कीमतें
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। सत्र की शुरुआत में 3,167.57 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,145.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत मजबूत होकर 3,170.70 डॉलर पर पहुंच गया।
कच्चे तेल की कीमतें
ग्लोबल ट्रेड वॉर से कच्चे तेल की मांग कम होने की चिंता से ब्रेंट वायदा 2.63 प्रतिशत गिरकर 72.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 2.76 प्रतिशत गिरकर 69.73 डॉलर हो गया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।