share market experts are bullish on these 5 breakout stocks see target and buying price stoploss इन 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स पर शेयर मार्केट एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें टार्गेट प्राइस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market experts are bullish on these 5 breakout stocks see target and buying price stoploss

इन 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स पर शेयर मार्केट एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें टार्गेट प्राइस

  • Breakout Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज खरीदने के लिए 5 ब्रेकआउट शेयरों नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स, सुप्रिया लाइफसाइंस, केपीआर मिल, गोदावरी पावर एंड स्टील और श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी में खरीदारी की सलाह दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
इन 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स पर शेयर मार्केट एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें टार्गेट प्राइस

Breakout Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज खरीदने के लिए 5 ब्रेकआउट शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स, सुप्रिया लाइफसाइंस, केपीआर मिल, गोदावरी पावर एंड स्टील और श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी शामिल हैं।

भारतीय शेयर बाजार के आउटलुक पर बोलते हुए, बगड़िया ने कहा, "फ्रंटलाइन इंडेक्स के लिए महत्वपूर्ण समर्थन 22,800 अंक पर रखा गया है। इस सपोर्ट के नीचे टूटने से दलाल स्ट्रीट पर ताजा बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। इसलिए, किसी को स्टॉक-विशिष्ट दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए और उन शेयरों को देखना चाहिए जो चार्ट पैटर्न में मजबूत दिखते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ब्रेकआउट स्टॉक एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, किन सेक्टर्स को लगेंगे झटके

आज खरीदने के लिए स्टॉक

नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स: सुमित बगड़िया ने नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स ₹ 6835 में खरीदने, टार्गेट प्राइस ₹7333 का रखने और स्टॉप लॉस ₹6565 पर लगाने की सलाह दी है।

सुप्रिया लाइफसाइंस: सुमित बगड़िया ने सुप्रिया लाइफसाइंस को ₹788 में खरीदने, टार्गेट प्राइस ₹850 का रखने और स्टॉप लॉस ₹760 पर लगाने की सलाह दी है।

केपीआर मिल: बगड़िया ने केपीआर मिल को ₹960.35 खरीदने की सलाह दी है। वहीं, स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस 1030 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 925 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

गोदावरी पावर और स्टील: बगड़िया ने गोदावरी पावर और स्टील को ₹ 201.75 में खरीदने, लक्ष्य ₹215 का रखने और स्टॉप लॉस ₹194 पर लगाने की सिफारिश की है।

श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी: बगड़िया ने श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी को 914.4 रुपये में खरीदने, टार्गेट प्राइस ₹970 का रखने और स्टॉप लॉस ₹880 पर लगाने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।