bank holiday today on the occasion of Mahashivratri trading in stock market closed आज महाशिवरात्रि के मौके पर बैंकों में छुट्टी, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद, Share-market Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारbank holiday today on the occasion of Mahashivratri trading in stock market closed

आज महाशिवरात्रि के मौके पर बैंकों में छुट्टी, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद

  • Mahashivratri Bank Holiday: महाशिवरात्रि के कारण के कई राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद हैं। आज यानी बुधवार, 26 फरवरी को स्कूल-कॉलेज से लेकर शेयर मार्केट और कई दफ्तर भी बंद हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
आज महाशिवरात्रि के मौके पर बैंकों में छुट्टी, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद

Mahashivratri Bank Holiday: महाशिवरात्रि के कारण के कई राज्यों में सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद हैं। आज यानी बुधवार, 26 फरवरी को स्कूल-कॉलेज से लेकर शेयर मार्केट और कई दफ्तर भी बंद हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रिजनल बैंक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, 22 शहरों में सभी बैंक बंद रहेंगे। इस अवकाश को RBI के 'हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' श्रेणी के तहत मान्यता प्राप्त है।

हालांकि, महाशिवरात्रि राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, इसलिए कई अन्य राज्यों में बैंक शाखाएं सेवाओं के लिए खुली रहेंगी। खाताधारकों और ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ब्रांच में जाने से पहले अपने संबंधित क्षेत्रों में बैंक की छुट्टियों का पता कर लें।

बैंक सभी राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियों, रविवार, दूसरे शनिवार और हर महीने के चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। सभी बैंक शाखाएं पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को खुली रहती हैं जब तक कि आरबीआई की बैंक हॉलीडे लिस्ट में अवकाश घोषित नहीं किया जाता है। राज्य-विशिष्ट छुट्टियों के कारण, भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

महाशिवरात्रि पर कहां-कहां बैंक हैं बंद?

आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई कैलेंडर के अनुसार आज त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय जैसे राज्यों में सेवाओं के लिए बैंक खुले रहेंगे।

शेयर मार्केट भी बंद

फरवरी 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट में कहा गया है कि बीएसई और एनएसई पर व्यापारिक गतिविधियां 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि 2025 के लिए निलंबित रहेंगी। इसलिए, भारतीय शेयर बाजार महाशिवरात्रि त्योहार के लिए बंद रहेगा। महाशिवरात्रि 2025 के कारण बुधवार को करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग भी निलंबित रहेगी। हालांकि, कमोडिटी मार्केट सुबह के सत्रों में बंद रहेगा, लेकिन शाम 5:00 बजे ट्रेडिंग गतिविधियों को फिर से शुरू करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।