nidhi granites ltd announced record date for bonus issue stock hit upper circuit 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत भी ज्यादा नहीं, Share-market Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारnidhi granites ltd announced record date for bonus issue stock hit upper circuit

1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत भी ज्यादा नहीं

निधि ग्रेनाइट्स लिमिटेड की तरफ से बोनस शेयर देने का फैसला किया गया है। कंपनी ने कहा है कि 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट मई एक पहले हफ्ते में है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 20 April 2024 11:23 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत भी ज्यादा नहीं

Bonus Issue: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Nidhi Granites Ltd ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से तय रिकॉर्ड डेट में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस इश्यू के विषय में -

किस दिन है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 2 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।

बता दें, Nidhi Granites Ltd पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने इससे पहले कभी निवेशकों को डिविडेंड भी नहीं दिया है।

 

शेयर बाजार में कैसा है इस कंपनी का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 2 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 209.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत बढ़ा है।। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 154 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। यानी उनका पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है।

Nidhi Granites Ltd के शेयरों में बीते एक साल में 198 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 227.45 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 58.50 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 83.96 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।