shares fall sharply after trump s statement on imposing pharma tariffs soon ट्रंप के फार्मा टैरिफ लगाने के बयान के बाद शेयरों में भारी गिरावट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shares fall sharply after trump s statement on imposing pharma tariffs soon

ट्रंप के फार्मा टैरिफ लगाने के बयान के बाद शेयरों में भारी गिरावट

  • निफ्टी फार्मा इंडेक्स में आज 6% की भारी गिरावट देखी गई। ट्रंप ने गुरुवार को फार्मा सेक्टर को नए टैरिफ से छूट देने की घोषणा की थी, जिससे भारतीय फार्मा शेयरों में उछाल आया था, लेकिन अब साफ हो गया है कि यह छूट सिर्फ अस्थायी थी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के फार्मा टैरिफ लगाने के बयान के बाद शेयरों में भारी गिरावट

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शुक्रवार को 6% की भारी गिरावट देखी गई। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने फार्मास्यूटिकल सेक्टर के लिए अलग टैरिफ लगाने की बात कही। ट्रंप ने एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर अभूतपूर्व टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हम फार्मास्यूटिकल्स को एक अलग श्रेणी में रख रहे हैं। इस पर जल्द ही घोषणा की जाएगी।"

गुरुवार की खुशी शुक्रवार को हुई काफूर

इस बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई और गुरुवार की खुशी शुक्रवार को काफूर हो गई। गुरुवार को ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को नए टैरिफ से छूट देने की घोषणा की थी, जिससे भारतीय फार्मा शेयरों में उछाल आया था, लेकिन अब साफ हो गया है कि यह छूट सिर्फ अस्थायी थी।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी मार्केट की लगा दी लंका, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योग की होगी समीक्षा

ट्रंप प्रशासन ने 1962 के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट की धारा 232 के तहत फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योगों की समीक्षा करने की योजना बनाई है। इस धारा के तहत अमेरिकी सरकार को यह अधिकार है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले आयातित सामानों पर प्रतिबंध लगा सके।

फार्मा शेयरों में 2% से 7% तक की गिरावट

आज फार्मा शेयरों में 2% से 7% तक की गिरावट दर्ज की गई। आईपीसीए लैबोरेटरीज, लॉरस लैब्स, अरबिंदो फार्मा और ल्यूपिन जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 6% से अधिक गिरकर 20,089 के स्तर तक पहुंच गया। एंजल वन के एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि यह सेक्टर अभी अत्यधिक अस्थिरता का सामना कर रहा है और अगला सपोर्ट 20,000 के स्तर पर है। उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।