ट्रंप के फार्मा टैरिफ लगाने के बयान के बाद शेयरों में भारी गिरावट
- निफ्टी फार्मा इंडेक्स में आज 6% की भारी गिरावट देखी गई। ट्रंप ने गुरुवार को फार्मा सेक्टर को नए टैरिफ से छूट देने की घोषणा की थी, जिससे भारतीय फार्मा शेयरों में उछाल आया था, लेकिन अब साफ हो गया है कि यह छूट सिर्फ अस्थायी थी।

निफ्टी फार्मा इंडेक्स में शुक्रवार को 6% की भारी गिरावट देखी गई। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने फार्मास्यूटिकल सेक्टर के लिए अलग टैरिफ लगाने की बात कही। ट्रंप ने एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फार्मा प्रोडक्ट्स पर अभूतपूर्व टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हम फार्मास्यूटिकल्स को एक अलग श्रेणी में रख रहे हैं। इस पर जल्द ही घोषणा की जाएगी।"
गुरुवार की खुशी शुक्रवार को हुई काफूर
इस बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई और गुरुवार की खुशी शुक्रवार को काफूर हो गई। गुरुवार को ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को नए टैरिफ से छूट देने की घोषणा की थी, जिससे भारतीय फार्मा शेयरों में उछाल आया था, लेकिन अब साफ हो गया है कि यह छूट सिर्फ अस्थायी थी।
फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योग की होगी समीक्षा
ट्रंप प्रशासन ने 1962 के ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट की धारा 232 के तहत फार्मास्यूटिकल और सेमीकंडक्टर उद्योगों की समीक्षा करने की योजना बनाई है। इस धारा के तहत अमेरिकी सरकार को यह अधिकार है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माने जाने वाले आयातित सामानों पर प्रतिबंध लगा सके।
फार्मा शेयरों में 2% से 7% तक की गिरावट
आज फार्मा शेयरों में 2% से 7% तक की गिरावट दर्ज की गई। आईपीसीए लैबोरेटरीज, लॉरस लैब्स, अरबिंदो फार्मा और ल्यूपिन जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 6% से अधिक गिरकर 20,089 के स्तर तक पहुंच गया। एंजल वन के एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि यह सेक्टर अभी अत्यधिक अस्थिरता का सामना कर रहा है और अगला सपोर्ट 20,000 के स्तर पर है। उन्होंने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)