trump s tariffs caused the us stock market to collapse the biggest decline since 2020 ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी शेयर मार्केट की लगा दी लंका, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़trump s tariffs caused the us stock market to collapse the biggest decline since 2020

ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी शेयर मार्केट की लगा दी लंका, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

  • US Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ का असर यहां के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला दलाल स्ट्रीट की लंका लगा रहा है। S एंड P 500 के लिए यह जून 2020 के बाद सबसे खराब दिन रहा।

Drigraj Madheshia एपीFri, 4 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी शेयर मार्केट की लगा दी लंका, 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

US Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ का असर यहां के शेयर मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला दलाल स्ट्रीट की लंका लगा रहा है। टैरिफ पर निवेशकों का रिएक्शन ऐसा रहा कि गुरुवार को S&P 500 में 2020 के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट दर्ज की गई। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 4.0% गिरावट के साथ 40,545.93 पर बंद हुआ। इसने 1,600 अंकों से अधिक का गोता लगाया। ट्रंप के टैरिफ ने निवेशकों में दहशत फैला दी है, और बाजार को लग रहा है कि इससे मंदी, महंगाई और कमजोर मुनाफे का दौर शुरू हो सकता है।

S&P 500 के लिए यह जून 2020 के बाद सबसे खराब दिन रहा। यह इंडेक्स 4.8% लुढ़क कर 5,396.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट में 6.0% की गिरावट दर्ज की गई और यह 16,550.60 पर बंद हुआ। यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। बता दें कोरोना के समय 16 मार्च 2020 को एसएंडपी में 12 पर्सेंट की गिरावट आई थी।

ये भी पढ़ें:आखिर कहां से आया ‘टैरिफ’? बना अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रिय शब्द, जानिए इतिहास

टैरिफ का असर: मंदी और मुद्रास्फीति की आशंका

वेंचुरा वेल्थ मैनेजमेंट के टॉम काहिल ने कहा, "टैरिफ जितना अनुमान था, उससे कहीं ज्यादा हैं। इसका असर न केवल अर्थव्यवस्था पर, बल्कि कंपनियों के मुनाफे पर भी पड़ेगा।" नाइकी, मेसीज और टेक कंपनियों में एप्पल, अमेजन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। अमेजन के शेयर 8.9% गिर गए।

50 पार्क इन्वेस्टमेंट्स के एडम सरहान ने चेतावनी दी कि टैरिफ से कॉर्पोरेट मुनाफे में कमी आएगी। उन्होंने कहा , "अनिश्चितता इतनी ज्यादा है कि बाजार मंदी की ओर बढ़ रहा है। इस स्तर पर अमेरिका में मंदी आने की संभावना है।"

2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान

S&P डॉऊ जोन्स इंडेक्स के हॉवर्ड सिल्वरब्लैट के अनुसार S&P 500 में 4.8% गिरावट से $2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का मार्केट कैप खत्म हो गया। फिच रेटिंग्स के ओलु सोनोला ने कहा, "यह अमेरिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बदलाव है। कई देश मंदी में जा सकते हैं।"

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।