shares of sail tata steel and jsw steel rise on recommendation of safeguard duty सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश पर सेल, टाटा स्टील और JSW के शेयरों में तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shares of sail tata steel and jsw steel rise on recommendation of safeguard duty

सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश पर सेल, टाटा स्टील और JSW के शेयरों में तेजी

  • DGTR ने फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% का अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। SAIL के शेयर 4% की बढ़त के साथ चल रहे हैं, जबकि टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयर भी ऊपर हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
सेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश पर सेल, टाटा स्टील और JSW के शेयरों में तेजी

Metal Stocks: स्टील कंपनियों के शेयर, जैसे JSW स्टील, टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) आज 19 मार्च को बढ़त के साथ खुले हैं। यह तेजी तब देखने को मिली है जब डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% का अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। SAIL के शेयर 4% की बढ़त के साथ चल रहे हैं, जबकि टाटा स्टील और JSW स्टील के शेयर भी ऊपर हैं।

सेफगार्ड ड्यूटी क्या है?

सेफगार्ड ड्यूटी एक अस्थायी टैरिफ बैरियर है, जो घरेलू उद्योग को आयात में अचानक आई बढ़ोतरी से बचाने के लिए लगाया जाता है। DGTR ने फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों के लिए 12% का अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। यह ड्यूटी अंतिम जांच पूरी होने तक लागू रहेगी। स्टील इंडस्ट्री लंबे समय से 25% सेफगार्ड ड्यूटी की मांग कर रही थी, लेकिन सरकार ने 12% ड्यूटी का प्रस्ताव रखा है।

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर को खरीदने की मची लूट, एक ऐलान का असर, 63% सस्ता मिल रहा शेयर

किन प्रोडक्ट्स पर लगेगी ड्यूटी?

DGTR ने यह ड्यूटी नॉन-एलॉय और एलॉय फ्लैट स्टील प्रोडक्ट्स पर लगाने की सिफारिश की है, जैसे हॉट रोल्ड कोइल्स, शीट्स और प्लेट्स, कोल्ड रोल्ड कोइल्स और शीट्स, मेटलिक कोटेड स्टील कोइल्स और शीट्स, कलर कोटेड कोइल्स और शीट्स। इसके अलावा, गैल्वेनील कोटेड प्रोडक्ट्स (जिंक, एल्युमिनियम-जिंक या जिंक-एल्युमिनियम-मैग्नीशियम) भी इस ड्यूटी के दायरे में आएंगे।

किन प्रोडक्ट्स पर नहीं लगेगी ड्यूटी?

स्टेनलेस स्टील, कोल्ड-रोल्ड ग्रेन-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिकल स्टील और एल्युमिनियम-कोटेड स्टील जैसे प्रोडक्ट्स को इस ड्यूटी से बाहर रखा गया है।

क्यों लगाई जा रही है यह ड्यूटी?

यह कदम घरेलू स्टील उद्योग को बचाने के लिए उठाया गया है, लेकिन साथ ही सरकार को यह भी ध्यान रखना होगा कि डाउनस्ट्रीम और एंड यूजर्स को सस्ता स्टील मिलता रहे। DGTR ने कहा है कि भारत में इन प्रोडक्ट्स के आयात में हाल ही में अचानक और तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इससे घरेलू स्टील इंडस्ट्री और प्रोड्यूसर्स को नुकसान हो रहा है। DGTR का मानना है कि अगर इस पर तुरंत कदम नहीं उठाया गया तो घरेलू इंडस्ट्री को ठीक होने में मुश्किल होगी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।