Bonus Share: 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज
- Bonus Share: श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Shraddha Prime Projects Ltd) आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 221.95 रुपये के लेवल पर था।

Bonus Share: श्रद्धा प्राइम प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Shraddha Prime Projects Ltd) आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का फैसला किया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 221.95 रुपये के लेवल पर था।
एक्स-बोनस ट्रेड करने की वजह से कंपनी के शेयरों का एडजस्टेड प्राइस बीएसई में 111 रुपये प्रति शेयर हो गया है। प्री ओपनिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था।
रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया गया है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में पहले 24 जनवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। लेकिन 23 जनवरी को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया था। अब नई तारीख 27 जनवरी 2025 तय कर दी गई थी। जोकि आज है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन धमाकेदार
3 महीने के अंदर के कंपनी के शेयरों की कीमतों में 36 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 80 प्रतिशत से अधिक का फायदा मिला है। कंपनी का मार्केट कैप 448.35 करोड़ रुपये का है।
इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास 25 प्रतिशत हिस्सा दिसंबर तिमाही के अंत तक था। कंपनी के शेयरहोल्डिंग के अनुसार आखिरी तीन तिमाही के दौरान कंपनी में प्रमोटर्स और पब्लिक की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिंदुस्तान निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)