Sky Gold Limited doubled investors money in one year new news came out 1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी, अब आई बड़ी खबर, 1 साल में पैसा डबल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sky Gold Limited doubled investors money in one year new news came out

1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी, अब आई बड़ी खबर, 1 साल में पैसा डबल

  • Sky Gold Limited: मल्टीबैगर स्टॉक स्काई गोल्ड लिमिटेड को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी ने 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। स्काई गोल्ड लिमिटेड ने बताया है कि एक बड़े ब्रांड से उन्हें 200 किलोग्राम प्रति माह के हिसाब से ऑर्डर मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी, अब आई बड़ी खबर, 1 साल में पैसा डबल

Sky Gold Limited: मल्टीबैगर स्टॉक स्काई गोल्ड लिमिटेड को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी ने 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है। स्काई गोल्ड लिमिटेड ने बताया है कि एक बड़े ब्रांड से उन्हें 200 किलोग्राम प्रति माह के हिसाब से ऑर्डर मिला है। इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 320.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे चुकी है कंपनी

बीते साल 16 दिसंबर को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 9 शेयर बोनस दिया था। वहीं, 2022 में भी कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।

स्काई गोल्ड लिमिटेड ने 2 बार डिविडेंड भी दिया था। कंपनी ने 2023 में 2 बार में एक-एक रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया है।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है पेनी स्टॉक, कीमत 1 रुपये से कम

रिटर्न के मामले में कंपनी अव्वल

कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में यह स्टॉक भले ही 18 प्रतिशत गिरा है। उसके बाद भी यह स्टॉक एक साल में 184 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जिसकी वजह से योग्य निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 488.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 101.11 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4700 करोड़ रुपये का है।

2 साल में स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 800 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल में स्टॉक का भाव 3000 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बता दें, मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंग के अनुसार में कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 58.18 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास 41.82 प्रतिशत हिस्सा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।