tata group company Trent Ltd Q2 Result net profit jumps 46 percent yoy Tata Group की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46% का इजाफा, 1 साल में पैसा डबल, आज शेयरों में हलचल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group company Trent Ltd Q2 Result net profit jumps 46 percent yoy

Tata Group की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46% का इजाफा, 1 साल में पैसा डबल, आज शेयरों में हलचल

  • Trent Ltd Q2 Result: ट्रेंट लिमिटेड ने गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, कंपनी के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on
Tata Group की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46% का इजाफा, 1 साल में पैसा डबल, आज शेयरों में हलचल

Trent Ltd Q2 Result: टाटा ग्रुप (Tata group) की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 46 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ गया है। जुलाई से सितंबर 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 423.44 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है।

ट्रेंट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 4035.56 करोड़ रुपये रहा है। यानी सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 39.60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट

बीएसई में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 7049.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 6310 रुपये पर आ गया। यह कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल है। पिछले एक महीने के दौरान ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:ग्रीन स्टॉक के शेयरों का बुरा हाल, आज 8% गिरा भाव, दिया है 150% का रिटर्न

2024 में कंपनी ने दिया है 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न

ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में इस साल 115 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। वहीं, एक साल से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 115 प्रतिशत का फायदा हुआ है। जबिक इस दौरान सेंसेक्स में महज 22 प्रतिशत की तेजी आई है।

बता दें, ट्रेंट लिमिटेड का 52 वीक हाई 8345.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2390.75 रुपये है।

कंपनी के पास कितने स्टोर?

30 सितंबर तक के डाटा के अनुसार ट्रेंट के पोर्टफोलियो में 226 वेस्टसाइड, 577 जुडियो और 28 अन्य लाइफस्टाइल स्टोर थे। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में 7 वेस्टसाइड और 34 जुडियो (इसमें एक स्टोर दुबई में भी है) के स्टोर खोले गए हैं। कंपनी ने ये स्टोर 27 शहरों में खोले हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।