52 वीक लो लेवल पर पहुंचा टाटा मोटर्स का शेयर, 9 दिन से हो रही है गिरावट, अब आगे क्या?
- Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 630.15 रुपये के लेवल पर आ गए। जोकि 52 वीक लो लेवल है। कंपनी के शेयरों में लगातार 9वें कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली है।

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 630.15 रुपये के लेवल पर आ गए। जोकि 52 वीक लो लेवल है। यह लगातार 9वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के शेयर इस समय भारी बिकवाली का शिकार हैं। बता दें, टाटा मोटर्स के शेयर अपने उच्चतम स्तर से 46 प्रतिशत टूट चुका है। जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये लुढ़क चुका है।
क्या है टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह
टाटा मोटर्स के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह चीन और यूके के मार्केट में जागुआर लैंड रोवर का कमजोर आउटलुक को माना जा रहा है। इसके अलावा घरेलू मार्केट में डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी नरमी देखने को मिल रही है।
इसके अलावा यूरोप में बने व्हीकल्स पर प्रस्तावित टैरिफ की वजह से भी जेएलआर की सेल्स खतरे में है। जोकि रिटेल वैल्यूम के 25 प्रतिशत के बराबर है।
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का?
टाटा मोटर्स के बिक्री फरवरी के महीने में प्रभावित हुई है। ब्रोकरेज फर्म मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में टाटा मोटर्स के ऑटो सेल्स में 5.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। इस बार 81,505 यूनिट्स की बिक्री हो सकती है। एक साल पहले इसी महीने में 86,406 यूनिट्स की बिक्री की हुई थी।
क्या स्थिति है कंपनी की?
लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, “टाटा मोटर्स के शेयर 1065 रुपये पर ब्रेकआउट के बाद नीचे आने लगे। इसका डाउन साइड टारगेट 659 रुपये है। लेकिन यह काफी संघर्ष कर रहा है। एक तगड़ी तेजी की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन भारी बिकवाली ने दबाव बढ़ा दिया। अब अगला सपोर्ट 589 रुपये पर है।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)