Swasth Foodtech IPO mute Listing share crashed 5 percent hit lower circuit IPO की सपाट लिस्टिंग से निवेशकों को लगा जोर का झटका, शेयरों को बेचने की होड़ में 5% टूटा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swasth Foodtech IPO mute Listing share crashed 5 percent hit lower circuit

IPO की सपाट लिस्टिंग से निवेशकों को लगा जोर का झटका, शेयरों को बेचने की होड़ में 5% टूटा भाव

  • Swasth Foodtech IPO Listing: स्वस्थ फूडटेक आईपीओ की सपाट लिस्टिंग हुई है। कंपनी बीएसई में 94 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। जोकि प्राइस बैंड के बराबर है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
IPO की सपाट लिस्टिंग से निवेशकों को लगा जोर का झटका, शेयरों को बेचने की होड़ में 5% टूटा भाव

Swasth Foodtech IPO Listing: स्वस्थ फूडटेक आईपीओ की सपाट लिस्टिंग हुई है। कंपनी बीएसई में 94 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। जोकि प्राइस बैंड के बराबर है। पहले दिन ही आईपीओ से फायदा उठाने की सोच रखने वाले निवेशकों को स्वस्थ फूडटेक ने झटका दिया है। बता दें, बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 14.92 करोड़ रुपये था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 15.88 लाख शेयर जारी किए हैं।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों की स्थिति और खराब हो गई है। कुछ ही देर के बाद स्वस्थ फूडडेट के शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 89.30 रुपये के लेवल पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:63% भर गया है IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP में हलचल से निवेशक खुश

दांव लगाने के लिए कंपनी का आईपीओ 20 फरवरी से 24 फरवरी तक खुला था। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 25 फरवरी को किया गया था। वहीं, लिस्टिंग बीएसई में हुई है। बता दें, स्टॉक मार्केट की स्थिति में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है। सुबह 10.05 मिनट पर सेंसेक्स 1000 से अधिक अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

1200 शेयरों का बनाया गया था लॉट

कंपनी ने आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का लॉट साइज बनाया था। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने होरिजोन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया था। वहीं, मास सर्विसेज लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें:2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव, जानें नई तारीख

7 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ को 7.83 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 13.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स कैटगरी में आईपीओ को सब्सक्रिप्शन नहीं मिला था। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ 2.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।