63% भर गया है IPO, दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP में हलचल से निवेशक खुश
- Shreenath Paper IPO: श्रीनाथ पेपर आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 25 फरवरी को खुला था। 28 फरवरी यानी आज कंपनी के शेयर पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। इस आईपीओ का साइज 23.36 करोड़ रुपये है। ग्रे मार्केट में हलचल है।

Shreenath Paper IPO: श्रीनाथ पेपर आईपीओ आज बंद हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 25 फरवरी को खुला था। 28 फरवरी यानी आज कंपनी के शेयर पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। इस आईपीओ का साइज 23.36 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 53.10 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ को लेकर काफी हलचल है।
क्या है प्राइस बैंड? (Shreenath Paper IPO Price Band)
श्रीनाथ पेपर आईपीओ का प्राइस बैंड 44 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने 3000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 132000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट 3 मार्च को प्रस्तावित है। वहीं, कंपनी की लिस्टिंग 5 मार्च को प्रस्तावित है।
क्या है जीएमपी? (Shreenath Paper IPO GMP Today)
ग्रे मार्केट में पिछले 2 दिनों के दौरान कंपनी के आईपीओ को लेकर हलचल है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल यानी 27 फरवरी को भी कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 5 रुपये ही था। बता दें, इससे पहले जीएमपी जीरो रुपये था। अब ग्रे मार्केट में बढ़ोतरी से दांव लगाने वाले निवेशकों ने राहत की सांस ली है।
2 दिन में 63 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन
शुरुआती दो दिन में इस आईपीओ को 63 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 1.18 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में आईपीओ को अभी कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। वहीं, एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 0.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
Galactico Corporate Services Limited को कंपनी ने आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)