TCS Q4 Results profit fall 2 percent in march quarter declared 30 rupees per share dividend टाटा की दिग्गज कंपनी के मुनाफे में गिरावट, बावजूद हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड देने का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TCS Q4 Results profit fall 2 percent in march quarter declared 30 rupees per share dividend

टाटा की दिग्गज कंपनी के मुनाफे में गिरावट, बावजूद हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड देने का ऐलान

  • TCS Q4 Result: भारत की टॉप सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं। टाटा समूह की दिग्ग्ज कंपनी टीसीएस का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट गिरा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की दिग्गज कंपनी के मुनाफे में गिरावट, बावजूद हर शेयर पर ₹30 डिविडेंड देने का ऐलान

TCS Q4 Result: भारत की टॉप सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे आज गुरुवार को जारी कर दिए हैं। टाटा समूह की दिग्ग्ज कंपनी टीसीएस का मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट गिरा है। जनवरी से मार्च के बीच टीसीएस का नेट प्रॉफिट 1.7% गिरकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में 12,434 करोड़ रुपये था। यह अनुमान 12,650 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। बता दें कि कल शुक्रवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। आज गुरवार को महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद है। बुधवार को टीसीएस के शेयर करीबन 2% की गिरावट के साथ 3,239 रुपये पर बंद हुए थे।

रेवेन्यू में इजाफा

इस बीच, टीसीएस का रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 61,237 करोड़ रुपये से 5.3% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। यह सालाना बोर्ड बैठक में अप्रूवल के तहत है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 24.2% का ऑपरेटिंग मार्जिन और 19.0% का नेट मार्जिन दर्ज किया। इसने मजबूत कैश कन्वर्जन दिया, जिसमें ऑपरेशनल कैश क्लो नेट इनकम का 125.1% रहा। टीसीएस ने तिमाही के लिए 12.2 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (टीसीवी) भी पोस्ट किया, जिसमें 1.6 का हेल्दी बुक-टू-बिल रेशियो था।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप का नया पोस्ट, निवेशकों को दी यह सलाह
ये भी पढ़ें:59% तक चढ़ेगा अडानी समूह का यह शेयर, ₹800 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट का अनुमान

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के सीईओ और एमडी, के. क्रिथिवासन ने कहा, “हमें सालाना रेवेन्यू में 30 बिलियन डॉलर को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही के लिए एक मजबूत ऑर्डर बुक हासिल करने की खुशी है। AI और डिजिटल इनोवेशन में हमारी विशेषज्ञता, ग्राहक संदर्भ और वैश्विक पैमाने के बेजोड़ ज्ञान के साथ मिलकर हमें मैक्रोइकॉनॉमिक के इस माहौल में अपने ग्राहकों के लिए समर्थन का स्तंभ बनाती है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।