8 रुपये के शेयर ने लगाई 445 गुना लम्बी छलांग, 1 लाख के निवेश पर मिला 4.45 करोड़ रुपये का रिटर्न
- Multibagger Stock: 21 फरवरी 2014 को Tanfac Industries के शेयरों का भाव 8 रुपये प्रति शेयर था। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह स्टॉक 3566 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यानी लॉन्ग टर्म निवेशकों को कंपनी ने 445 गुना रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: अगर आपने सही कंपनी पर दांव लगाया है तो लॉन्ग टर्म में वह आपको करोड़पति बना सकता है। Tanfac Industries के शेयरों के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 11 साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर 4.45 करोड़ रुपये का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है।
कैसे बदली तकदीर?
21 फरवरी 2014 को Tanfac Industries के शेयरों का भाव 8 रुपये प्रति शेयर था। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह स्टॉक 3566 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यानी लॉन्ग टर्म निवेशकों को कंपनी ने 445 गुना रिटर्न दिया है। जिसकी वजह से 21 फरवरी को 2014 को एक लाख रुपये का दांव इस पेनी स्टॉक पर लगाने वाले निवेशकों को अबतक 4.45 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल चुका है। यानी ये निवेशक करोड़पति बन चुके हैं।
क्या है कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन का इतिहास?
बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 2930 रुपये से 3566 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यानी भारी बिकवाली के दौर में भी कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 2025 में पोजीशनल निवेशकों को कंपनी ने 16 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 6 महीने से Tanfac Industries के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 50 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 80 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसकी वजह से एक साल में शेयरों की कीमत 1938.55 रुपये से बढ़कर 3566 रुपये के स्तर पर आने सफल रहा है।
5 साल पहले Tanfac Industries के शेयर 118 रुपये के करीब बिक रहे थे। तब से अबतक स्टॉक का भाव 2900 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं, साल में कंपनी के शेयरों का भाव 17700 प्रतिशत बढ़ा है। तब शेयरों का भाव 20 रुपये था।
इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.81 प्रतिशत दिसंबर तिमाही तक थी। वहीं, पब्लिक के पास 48.19 प्रतिशत हिस्सा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)