आज मारुति, कैस्ट्रॉल इंडिया समेत इन 8 शेयरों पर एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, बोले-खरीदो
- Stocks to Buy 21 March: चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने दो स्टॉक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयर सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए तीन शेयर पर अपने टिप्स दिए हैं
Stocks to Buy 21 March: चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने दो स्टॉक की सिफारिश की है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयर सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए तीन शेयर पर अपने टिप्स दिए हैं
सुमित बगाड़िया के शेयर
एवास फाइनेंसर: बगड़िया ने एएवीएएस को 1980 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। टार्गेट प्राइस के लिए 2119 रुपये के लिए स्टॉप लॉस को 1911 रुपये पर रखा है।
इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड: बगड़िया ने 1402 रुपये में इप्का लैबोरेटरीज खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 1500 रुपये और 1353 पर स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश की है।
गणेश डोंगरे के शेयर
कैस्ट्रॉल इंडिया: डोंगरे ने कैस्ट्रॉल को 216 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 230 रुपये और स्टॉप लॉस 207 रुपये पर रखा है।
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल: डोंगरे ने नवीन फ्लोरीन को 4163 रुपये में खरीदने की सलाह दी। टार्गेट प्राइस 4300 रुपये के लिए 4080 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने को कहा है।
जिंदल सॉ: डोंगरे ने जिंदल सॉ को 286 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस 278 रुपये और टार्गेट प्राइस 295 रुपये रखा है।
आज के लिए शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे स्टॉक
मारुति सुजुकी इंडिया: कूथुपलक्कल ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को 12200 के टार्गेट प्राइस के लिए 11730 में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को 11530 पर रखने की सिफारिश की है।
भारत डायनेमिक्स: कूथुपलक्कल ने स्टॉप लॉस 1215 रखते हुए 1320 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए भारत डायनेमिक्स को 1247 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
टीडी पावर सिस्टम: कूथुपलक्कल स्टॉप लॉस 367 रखते हुए 395 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 377 रुपये में टीडी पावर सिस्टम खरीदने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)